Aurangabad News : मोबाइल से खेला रहे थे लॉटरी, दो आरोपित गिरफ्तार

Aurangabad News : पुलिस ने शहर के चावल बाजार के समीप की छापेमारी

By PANCHDEV KUMAR | April 13, 2025 9:37 PM
an image

दाउदनगर. पुलिस ने शहर के चावल बाजार से मोबाइल के माध्यम से लॉटरी और नंबर वाला जुआ खेलवाकर फर्जी तरीके से ठगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में शहर के वार्ड संख्या 18 बम रोड निवासी मंटू कुमार गुप्ता व वार्ड संख्या 21 कुचा गली निवासी अजय कुमार शामिल है. यह कार्रवाई सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव, पीएसआइ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने की. पीटीसी ब्रजभूषण प्रसाद ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया है कि पुलिस को सूचना मिली कि चावल बाजार में कुछ असामाजिक लोग मादक पदार्थ का सेवन कर मोबाइल के माध्यम से लॉटरी और नंबर वाला जुआ खेला रहे है. साथ ही फर्जी तरीका से फर्जी नंबर व लॉटरी टिकट बनाकर लोगों को ठगा जा रहा है. थानाध्यक्ष के निर्देश पर पुलिस पहुंची. शनि मंदिर के चबूतरे पर बैठे कुछ लोग पुलिस बल को देखकर भागने लगे. इसमें से दो लोगों को पकड़ लिया गया. दोनों आरोपितों के पास से 8950 रुपये नकद, दो एंड्रॉयड मोबाइल व एक छोटा डायरी को जब्त किया गया है. डायरी के अंदर एक छोटा कार्बन लगा हुआ था. एक आरोपित का मोबाइल का वाट्सएप जांच करने पर एक ग्रुप बना हुआ था. इस ग्रुप में लॉटरी खेलने से संबंधित फोटो है, जिसमें छोटा सा नोटबुक पर मोबाइल के माध्यम से लॉटरी चलाने का नंबर, भाव व समय, तिथि कलम से लिखा हुआ है. एक और आरोपित के मोबाइल के गैलरी की जांच करने पर गैलरी में जीरो से नौ तक का अंक वाला कोड पॉकेट डायरी के पेज पर कलम से लिखा हुआ पाया गया. दोनों आरोपितों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि शून्य से नौ तक का नंबर सेट कर जुआ खेलवाते हैं. थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version