पुरानी ठाकुरबाड़ी कोईलवा में हुआ रूद्राभिषेक

AURANGABAD NEWS.सावन की दूसरी सोमवारी को कोईलवां गांव स्थित पुरानी ठाकुरबाड़ी में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया.

By SUJIT KUMAR | July 21, 2025 5:53 PM
an image

प्रतिनिधि, हसपुरा.

सावन की दूसरी सोमवारी को कोईलवां गांव स्थित पुरानी ठाकुरबाड़ी में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. अपने शिष्यों के साथ गुरुदेव आचार्य पंडित लाल मोहन शास्त्री यजुर्वेद रुद्राष्टायीय के ऋचाओं द्वारा दुग्ध, दही ,घी, मधू ,शक्कर, ईक्षू रस, गंगाजल के साथ सृंगी से सतत धारा द्वारा रुद्राभिषेक किया. इस अवसर भक्तों की भीड़ लगी रही. नवनीत कुमार, मनोज शर्मा, रंजन कुमार चंद्रवंशी, वैद्यनाथ गुप्ता, पुरन मिस्त्री आदि उपस्थित थे. पंडित भाला, पंडित अमरेश पांडेय, पंडित विपिन बिहारी मिश्र आदि ने रुद्राभिषेक में सहयोग किया. आचार्य पंडित लाल मोहन शास्त्री ने कहा कि सावन की सोमवारी को रूद्राभिषेक का सनातन धर्म में खास महत्व माना गया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version