ग्रामीण आवास सहायक पर पैसा मांगने का लगाया आरोप, बीडीओ को दिया आवेदन
अंछा पंचायत के ग्रामीणों ने ग्रामीण आवास सहायक पर आवास निर्माण का दूसरा किस्त भेजने के नाम पर कथित तौर पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है
By SUJIT KUMAR | May 19, 2025 7:53 PM
दाउदनगर.
अंछा पंचायत के ग्रामीणों ने ग्रामीण आवास सहायक पर आवास निर्माण का दूसरा किस्त भेजने के नाम पर कथित तौर पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है. अपने शिकायत से संबंधित आवेदन ग्रामीणों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है. रीता देवी, कमला देवी, कृष्णा चौधरी समेत अन्य ग्रामीणों द्वारा बीडीओ को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि 2025-26 में उन लोगों को आवास योजना का प्रथम किस्त मिल चुका है. दूसरी किस्त डालने के लिए ग्रामीण आवास सहायक द्वारा कथित तौर पर पैसे की मांग की जा रही है. पैसा डालने के लिए कहने पर रिकवरी की धमकी दी जा रही है. आवेदन में यह भी आरोप लगाया गया है कि जो व्यक्ति पैसा देने में सक्षम नहीं है, उनका दूसरा किस्त नहीं डाला जा रहा है. आवेदन में यह भी कहा गया है कि आवास सहायक प्राइवेट आदमी रखे हुए है, जिसके द्वारा पैसा मांगा जाता है. वह खुद नहीं लेते है. रामसुभग चौधरी, लक्ष्मण चौधरी, कृष्णा चौधरी, धनंजय चौधरी, महेश चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, मुकेश कुमार, योगेंद्र प्रजापति, रीना देवी, कमला देवी, कबूतरी देवी आदि ग्रामीण पहुंचे थे. इस संबंध में पूछे जाने पर आवास सहायक जीवन कुमार ने ग्रामीणों के आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वे बिचौलियों को हावी नहीं होने दे रहे हैं, जिसके कारण इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है. जांच में सच्चाई सामने आ जायेगी. उन्होंने कहा कि अधिकांश लोगों का पैसा चला गया है. ग्रामीणों द्वारा लगाया गया आप गलत व बेबुनियाद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .