एक हजार रुपये की बीमा में एसबीआइ ने मृतक के आश्रित को दिया 20 लाख

सड़क दुर्घटना में वीरेंद्र कुमार शर्मा की हुई थी मृत्यु

By SUJIT KUMAR | May 31, 2025 5:02 PM
an image

औरंगाबाद नगर. एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार ने जहानाबाद शाखा द्वारा व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत वीरेंद्र कुमार शर्मा की पत्नी बबीता कुमारी नामिती को 20 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गयी. यह धनराशि चेक द्वारा अमित कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय औरंगाबाद द्वारा दी गयी. उन्होंने परिवार को हुए अपूर्णीय क्षति के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की. इस दौरान मुख्य प्रबंधक मनीष कुमार, निशा क्षेत्र पदाधिकारी एसबीआइ जेनरल के अधिकारी व अन्य लोग मौजूद थे. जानकारी मिली कि स्व वीरेंद्र कुमार शर्मा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कल्पा खुर्द में विज्ञान के अध्यापक के तौर पर कार्यरत थे. उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक जहानाबाद शाखा से एक हजार रुपये का पाई पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस करवाया था. इसके तहत सालाना प्रीमियम पर व्यक्ति को 20 लाख रुपये की बीमा राशि मिलती है, अगर दुर्घटना से उसकी मृत्यु या अपंगता हो जाती है. क्षेत्रीय प्रबंधक अमित कुमार ने सभी ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वीरेंद्र कुमार शर्मा ने एसबीआइ में एक हजार रुपये का दुर्घटना बीमा करवाया था. दुर्भाग्यवश सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी. इसके बाद एसबीआइ की ओर से मृतक के परिवार को 20 लाख रुपये का बीमा राशि का भुगतान किया गया. यह दर्शाता है कि एसबीआइ एक दुर्घटना बीमा योजना के माध्यम से अपने ग्राहकों को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है, भले ही प्रीमियम कम हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version