मशाल कार्यक्रम के तहत आयोजित खेल प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

प्रखंड के विद्यालयों में मशाल कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है

By SUJIT KUMAR | May 27, 2025 3:46 PM
an image

हसपुरा. प्रखंड के विद्यालयों में मशाल कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसे लेकर मंगलवार को हसपुरा संकुल संसाधन केंद्र अंतर्गत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेल प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये. इसमें मध्य विद्यालय जलपुरा के 23 मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया. इस कार्यक्रम साइकिल रेस, कबड्डी, बॉल थ्रो, गोला, लंबी कूद, दौड़ के साथ और अन्य कार्यक्रम आयोजन किया गया.इसमें संकुल संरक्षक और समन्वयक राजेश कुमार के नेतृत्व में मशाल के कार्यक्रम के अंतर्गत खेल प्रतियोगिता में शामिल छात्र- छात्राओं को शारीरिक शिक्षक गणेश प्रसाद ने काफी मेहनत और लगन से तैयारी कराया था. इस मेहनत का फल बच्चों को प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर खेलकूद को बढ़ावा दिए जाने के साथ मेधावी खिलाड़ी को पहचान किया गया. मध्य विद्यालय जलपुरा के प्रधानाध्यापक उमेश चौधरी ने कहा कि खेल के आयोजन से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा देखने को मिलता है. विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, विद्यावती देवी, मनोज कुमार, पंकज कुमार, रमेश कुमार, सत्यजीत प्रसाद, नरेश चौधरी, गौरव पटेल, स्वाति कुमारी चंदन मंडल एवं शिक्षा सेवक सोनू कुमार, और मनोज कुमार आदि उपस्थित हुए. छात्र विकी कुमार, आदित्य कुमार, प्रीति कुमारी, चांदनी कुमारी, अंशु कुमारी, आदर्श कुमार, अमरजीत कुमार, अभिषेक कुमार, अनमोल कुमार, अविनाश कुमार, धीरज कुमार, बबलू कुमार, आदित्य कुमार को खेल प्रतियोगिता में बेहतर करने पर उन्हें प्रमाण पत्र दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version