औरंगाबाद में पुलिस जवानों को उड़ाने की साजिश नाकाम, दो प्रेशर IED बरामद

औरंगाबाद पुलिस और सीआरपीएफ जवानों को नक्सल विरोधी अभियान क तहत सर्च ऑपरेशन के दौरान पचरुखिया इलाके से दो आईईडी बरामद हुआ है. जिसे मौके पर नष्ट कर दिया गया

By Anand Shekhar | June 9, 2024 5:30 PM
an image

औरंगाबाद जिले के अति नक्सल प्रभावित मदनपुर प्रखंड के जंगल से घिरे पचरुखिया इलाके में सुरक्षा बलों को बम से उड़ाने की साजिश नाकाम हो गई है. नक्सलियों ने तीन और छह किलो वजन के दो प्रेशर IED (Improvised Explosive Devices) लगा रखे थे. पुलिस ने इन्हें बरामद कर मौके पर ही विस्फोट कर दिया. जिससे नक्सलियों के मंसूबे नाकाम हो गए हैं.

सीआरपीएफ और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

इस संबंध में एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि मदनपुर थाने की पुलिस ने सीआरपीएफ और 205 कोबरा बटालियन के साथ संयुक्त कार्रवाई कर नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया है. नक्सल विरोधी अभियान के तहत मदनपुर थाना क्षेत्र के पचरुखिया, राजाबांध और धोबी झगड़ा पहाड़ से दो प्रेशर आईईडी बरामद कर मौके पर ही विस्फोट कर उसे नष्ट कर दिया गया.

एसपी ने बताया कि नक्सलियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (कोबरा-205) बटालियन के पदाधिकारी गुणशेखर टी के नेतृत्व में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की टीम तथा मदनपुर एवं देव थाना की टीम मदनपुर थाना अंतर्गत पचरुखिया, राजाबांध एवं धोबी झगरा पहाड़ी क्षेत्रों के आसपास कुछ प्वाइंट को चिन्हित कर नक्सल गतिविधियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चला रही थी.

दो आईईडी बरामद

सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने पचरुखिया और धोबी झरहा के पास तीन किलो का एक प्रेशर आईईडी तथा राजाबांध के पास छह किलो के एक प्रेशर आईईडी को बरामद किया, दोनों आईईडी को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. इस अभियान के फलस्वरूप नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा है तथा नक्सली गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Also Read: लखीसराय पुलिस ने नक्सली कमांडर रही सोनम मरांडी को किया गिरफ्तार, कई गंभीर मामलों थी वांटेड

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version