औरंगाबाद नगर. शनिवार को मंजुराही स्थित राजमुनी देवी बीएड कॉलेज में बीएड सत्र 2025-27 के छात्रों का फ्रेशर (इंडक्शन मीट) पार्टी का आयोजन हुआ. शुभारंभ सीनियर छात्रों द्वारा नए छात्रों का तिलक लगाकर नयी ऊर्जा के साथ किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिन्हा कॉलेज के इग्नू के कोऑर्डिनेटर प्रो अरुण कुमार त्रिपाठी एवं राजन-ममता डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमित कुमार मिश्रा उपस्थित थे. अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की. डॉ अमित कुमार मिश्रा ने नए छात्रों का अपने जीवन के मूल्य एवं लक्ष्य को प्राप्त करने का मंत्र दिया और छात्रों को शोध पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया. वहीं प्रोफेसर अरुण त्रिपाठी ने नये छात्रों को एक शिक्षक के मूल्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आप सभी हमारे समाज का दर्पण है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीर भवानी ने नये छात्रों को शिक्षा का कार्य एवं दायित्व के बारे में बताया .कार्यक्रम की संचालन प्रज्ञा कुमारी ने की. कॉलेज के सचिव संतोष कुमार सिंह और निदेशक शशि भूषण सिंह ने नये छात्रों को स्वागत करते हुए बेहतर शैक्षणिक पर अपनी प्रतिबद्धता जतायी. सीनियर बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान, सोलो डांस, भाषण, सोलो सॉन्ग, कव्वाली जैसे खूबसूरत कार्यक्रमों से नये छात्रों का स्वागत किया गया. छात्र खुशी, बबली, तमन्ना, मुस्कान, नीलम, आलिया, आयुष, मायसा, मिदत, नकुल, अविनाश, गौरव आकांक्षा, नाज, आलिया व जमशीदा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया. धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर एमके सिंह ने किया. मौके पर असिस्टेंट प्रोफेसर मृत्युंजय कुमार, सुशील कुमार, प्रवीण कुमार, विकास कुमार, शालिनी कुमारी आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें