शतचंडी और दोमुहान महोत्सव कला व संस्कृति विभाग के कैलेंडर में शामिल
दोनों महोत्सव को कला व संस्कृति मंत्रालय के कैलेंडर में शामिल होने पर समिति के सदस्यों, जनेश्वर विकास परिषद व जन विकास परिषद के पदाधिकारियों ने हर्ष जताया है
By SUDHIR KUMAR SINGH | June 24, 2025 6:32 PM
औरंगाबाद शहर.
रायपुरा शतचंडी महोत्सव और सड़सा दोमुहान महोत्सव को राजकीय दर्जा प्राप्त हो गया. दोनों महोत्सव को कला व संस्कृति मंत्रालय के कैलेंडर में शामिल होने पर समिति के सदस्यों, जनेश्वर विकास परिषद व जन विकास परिषद के पदाधिकारियों ने हर्ष जताया है. अधिवक्ता संघ के सभागार में संयुक्त बैठक आयोजित कर आभार जताया गया. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रामजी ने की. सभी ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया. समाजसेवी आदित्य श्रीवास्तव एवं सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि शतचंडी धाम महोत्सव की शुरुआत 2021 में की गयी थी एवं दोमुहाना महोत्सव की शुरुआत 2023 में की गयी थी. दोनों महोत्सव को राजकीय दर्जा मिलना यह जिले के लिए हर्ष का बात है. रायपुरा में स्थित मां शतचंडी धाम के प्रचार प्रसार को बढ़ावा मिल सके और महिमा को लोगों तक पहुंचाया जा सके और वहां के मूल प्राचीन वस्तुओं का प्रचार प्रचार हो सके, इस उद्देश्य से महोत्सव शुरू की गयी थी. इसी तरह दोमुहान में प्राचीन भगवान सूर्य का मंदिर है और छठ पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं. बताया कि जिले में लगभग 22 महोत्सव आयोजित होते हैं जिसमें लगभग प्राचीन धार्मिक स्थलों में 12 महोत्सव को राजकीय दर्जा प्राप्त हो चुका है. महोत्सव समिति का हमेशा प्रयास रहा है जिले के अपने धार्मिक स्थलों एवं जिले के प्राचीन वस्तुओं के प्रचार-प्रचार को बढ़ावा मिले और महोत्सव के मंच के माध्यम से जिले के प्रतिभाशाली व्यक्तियों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके. अन्य प्रस्ताव के जरिए सीता थापा, पातालगंगा, राम छावनी, ओबरा महोत्सव, पंचदेव धाम महोत्सव, मातृ-पितृ वंदन महोत्सव एवं लोक कलाकार भिखारी ठाकुर महोत्सव को राजकीय दर्जा देने की मांग महोत्सव समिति ने कला संस्कृति युवा विभाग तथा जिला प्रशासन से की है. जन विकास परिषद के उपाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, कवि लवकुश प्रसाद सिंह, कला कौशल मंच के संयोजक आदित्य श्रीवास्तव, अधिवक्ता रामेश्वर पांडेय, वीरेंद्र गुप्ता, अजीत कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, नितेश कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .