मदनपुर. मदनपुर के खेल मैदान में खेले जा रहे हैं श्यामल सिन्हा अंडर 16 वन डे ट्रॉफी सेशन के नौवें दिन शुक्रवार को भोजपुर आरा व रोहतास के बीच मैच खेला गया. भोजपुर आरा की टीम ने सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इससे पहले रोहतास की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.3 ओवर में 223 रनों का स्कोर खड़ा किया. रोहतास की तरफ से दीपू ने 54 रन, कुंदन ने 41 रन, अंश ने 35 रन एवं रितु ने 26 रनों का योगदान दिया. भोजपुर के तरफ से आदित्य और शिवांश ने तीन-तीन एवं आकाश देव ने दो सफलताएं अर्जित की. जवाबी पारी खेलने उतरी भोजपुर आरा की टीम ने 36.3 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. भोजपुर आरा की तरफ से आकाश देव ने 67, रितेश ने 53 व नंदकिशोर यादव ने 19 रनो का योगदान दिया. रोहतास के तरफ से ऋतिक एवं आनंद ने एक-एक सफलता अर्जित की. ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए आकाश देव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, सरपंच संतोष कुमार सिंह ने मैन ऑफ द मैच को मेमेंटो देकर सम्मानित किया. इस मैच में राजीव नंदन सिंह व अविनाश शुक्ला अंपायर की भूमिका निभायी. मैच के दौरान मां उमंगेश्वरी क्रिकेट अकादमी के पीयूष कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया.
संबंधित खबर
और खबरें