सांप ने सोने के दौरान होमगार्ड जवान को काटा, मौत

मच्छरदानी में पहले से ही छिपकर बैठा था कोबरा सांप, देव थाने के कटैया गांव में हुई घटना

By SUJIT KUMAR | August 3, 2025 4:54 PM
an image

औरंगाबाद /देव. देव थाना क्षेत्र के कटैया गांव में विषैले सांप के काटने से 26 वर्षीय होमगार्ड जवान की मौत हो गयी. मृत जवान की पहचान कटैया निवासी राजकिशोर प्रसाद के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है. इस घटना में घर का चिराग बुझ गया. परिजनों की माने तो शनिवार की रात खाना खाने के बाद जवान सोने के लिए बिस्तर पर चला गया. पहले से ही मच्छरदानी लगी हुई थी और उसी मच्छरदानी में कोबरा छिपकर बैठा हुआ था. जैसे ही जवान बिस्तर पर लेटे, वैसे ही उसे सांप ने काट लिया. जवान के शोरगुल मचाने के बाद परिजन वहां पहुंचे और आनन-फानन में उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. जानकारी मिली कि ड्यूटी पर रहे डॉक्टरों द्वारा उसे एंटी वेनम का दो डोज दिया गया. इसके बाद उसे यह कहकर रेफर दिया गया कि अस्पताल में एंटी वेनम डोज नहीं है. रेफर किया जाने के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज जमुहार ले जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

सदर अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा, कर्मियों पर लगाया लापरवाही का आरोप

तीन साल पहले होमगार्ड में लगी थी नौकरी

सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि अमित अपने माता-पिता का इकलौता संतान था. तीन साल पहले होमगार्ड में उसकी नौकरी लगी थी. वर्तमान में वह औरंगाबाद समाहरणालय स्थित लोक जन शिकायत कार्यालय में तैनात था. उसकी दो बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. ऐसे में पिता राज किशोर के लिए वह जीवन का एकमात्र सहारा था. बेटे की मौत से पिता सदमे में हैं. मां व बहनों का रो रोकर बुरा हाल है. अमित की मौत के बाद पहुंचे ग्रामीण एवं पुलिस के जवानों ने भी उसके व्यवहार की सराहना की. लोगों ने कहा कि वह बहुत ही मिलनसार प्रवृत्ति का युवक था. उसके जाने से परिवार के साथ-साथ समाज को भी क्षति हुई है. जवान की मौत के बाद आदित्य लाला, संजीव कुशवाहा, सरोज मेहता सहित अन्य लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है. समाजसेवी संजीव कुशवाहा ने कहा कि अक्सर सदर अस्पताल में डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा इलाज में लापरवाही बरती जाती है. डॉक्टरों की लापरवाही से ही एक नेक दिल इंसान वाला होमगार्ड जवान की जान चली गयी. यहां के डॉक्टर कभी भी मरीज को बेहतर तरीके से इलाज नही करते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version