जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों ने स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

रफीगंज रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 19 पर सीढ़ी बनवाने की मांग

By SUJIT KUMAR | May 21, 2025 5:28 PM
an image

रफीगंज. गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर स्थित रफीगंज रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 19 पर ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है और संचालित भी हो रहा है. लेकिन पैदल चलने में लोगों के लिए इस पार से उस पार जाना परेशानियों का कारण बन गया है. सीढ़ी नहीं होने से यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है. दूसरी तरफ रेलवे गुमटी को सील कर दिया गया जिससे अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय व बाल विकास परियोजना कार्यालय में जाने के लिए भी लोग परेशान हो रहे है. खास कर स्कूली बच्चों व यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही है. कभी भी दुर्घटना हो सकती है. भाजपा नगर अध्यक्ष व बीस सूत्री उपाध्यक्ष संतोष कुमार साहू, समाजसेवी ब्रजेश कुमार, उपेंद्र कुमार यादव ने आक्रोश जताते हुए कहा कि जब तक ओवरब्रिज पर सीढ़ी का निर्माण नहीं होता है तब तक रेलवे गुमटी को खोल दिया जाना चाहिए. हर दिन छात्र-छात्राएं व आम लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहे है. इधर, समाजसेवियों व जनप्रतिनिधियों ने समस्याओं से संबंधित ध्यान स्टेशन प्रबंधक को दिलाया है. प्रतिलिपि डीआरएम को भेजा जायेगा व इस संबंध में डीएम से मुलाकात की जायेगी. अगर यहां पर कोई दुर्घटना होगी तो उसकी पूरी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी. इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि ज्ञापन के आलोक में वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा और यथासंभव सहयोग प्रदान की जायेगी. मौके पर धनेश यादव, बिक्रम मेहता, जितेन्द्र यादव, अमरजीत कुमार, रवि कुमार, दिलीप साव, मो गफ़ार, मो मेराज, फिरोज, मुन्ना कुमार, प्रदीप चौधरी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version