Sports News: सरकार की बहुत अच्छी पॉलिसी ‘मेडल लाओ-नौकरी पाओ’, राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने दी जानकारी
Sports News: औरंगाबाद में पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सभी टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है. ऐसा आयोजन होते रहना चाहिए. बिहार सरकार की बहुत अच्छी पॉलिसी है- मेडल लाओ -नौकरी पाओ. ग्रामीणों की मांग पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस मैदान पर जब भी अगला मैच होगा, तो उससे पहले रोशनी की व्यवस्था करा दी जायेगी.
By Radheshyam Kushwaha | April 6, 2025 6:25 PM
Sports News: औरंगाबाद में जिला रग्बी फुटबॉल संघ के तत्वावधान में 11वीं राज्य स्तरीय फुटबॉल रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप का तीन दिवसीय आयोजन तरार खेल मैदान में समाप्त हो गया. फाइनल मैच पुरुष वर्ग में पटना व मुजफ्फरपुर की टीमों के बीच खेला गया. इसमें पटना की टीम विजेता बनी. महिला वर्ग में नालंदा व पटना की टीमों के बीच फाइनल का रोमांचक मुकाबला हुआ. पहले मैच में फैसला नहीं होने के बाद गोल्डेन मैच खेला गया. गोल्डेन मैच भी टाई हुआ. इसके बाद टॉस से फैसला किया किया गया. टॉस से नालंदा की टीम महिला वर्ग विजेता बनी और स्वर्ण पदक पाया. महिला वर्ग में दूसरे स्थान पर पटना ने रजत और तीसरे स्तर पर नवादा टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया.
पटना को मिला स्वर्ण पदक
पुरुष वर्ग में पहले स्थान पर पटना ने स्वर्ण, दूसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर ने रजत व तीसरे स्थान पर भोजपुर की टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया. इससे पहले मैच का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने किया. राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि रग्बी की बिहार में कुछ दिन पहले शुरुआत हुई है. बिहार के बच्चे नेशनल स्तर पर काफी अच्छा कर रहे हैं. इस खेल को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार व बिहार सरकार काम कर रही है. इसमें बच्चों का भविष्य उज्जवल दिखता है.
प्रत्येक पंचायतों में बनेगा आउटडोर स्टेडियम
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि बिहार में खेल प्रगति की ओर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने फैसला लिया कि हम खेल को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम करेंगे. और खेल गांव की ओर जा रहा है. प्रत्येक पंचायत में खेल के मैदान बनाये जा रहे हैं. अभी 6500 भी अधिक पंचायतों में खेल के मैदान बनाये जा रहे हैं. खेल क्लब का निर्माण हो रहा है. आने वाले दिनों में बिहार निश्चित तौर पर खेल के क्षेत्र में आगे होगा. एक सवाल के जवाब में खेल मंत्री ने कहा कि प्रत्येक प्रखंडों में एक आउटडोर स्टेडियम का निर्माण होना है.
अत्यंत रोमांच वाला खेल
विवेकानंद मिशन स्कूल के निदेशक डॉ शंभू शरण सिंह ने कहा कि रग्बी अत्यंत रोमांच वाला खेल है. इसमें एक साथ कई खेलों का आनंद उठाया जा सकता है. बिहार में इसे आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा कोशिश की जा रही है. अच्छी पहल है. सरकार का यह अच्छा प्रयास है कि खेल को प्रमोट कर देश और दुनिया में बिहार का नाम स्थापित करें.
पुरस्कार वितरण
पुरस्कार वितरण भी दोनों अतिथियों ने किया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सभी टीमों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है. ऐसा आयोजन होते रहना चाहिए. बिहार सरकार की बहुत अच्छी पॉलिसी है- मेडल लाओ -नौकरी पाओ. ग्रामीणों की मांग पर श्री कुशवाहा ने कहा कि इस मैदान पर जब भी अगला मैच होगा, तो उससे पहले रोशनी की व्यवस्था करा दी जायेगी. मौके पर पूर्व विधायक रणविजय सिंह, शिक्षाविद डॉ शंभू शरण सिंह, सुरेश कुमार गुप्ता, डॉ मनोज कुमार, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अशोक मेहता, ओबरा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी अजय कुमार, रिंकू सोनी, रग्बी फुटबॉल संघ के प्रदेश सचिव पंकज कुमार ज्योति, तरार पंचायत के मुखिया शशि भूषण सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल थे. संघ के जिलाध्यक्ष विकास कुमार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आगे और भी बेहतर आयोजन कराने का प्रयास करेंगे. यह आयोजन सासाराम जा रहा था, लेकिन औरंगाबाद जिले को यह गौरव प्राप्त हुआ.
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .