ग्रामीणों का आरोप- पहले से दी गई थी धमकी
ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक सहित 10 लोगों पर प्रतिमा तोड़ने का आरोप लगाया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि आरोपियों ने पहले भी धमकी दी थी, जिसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई गई थी. ग्रामीणों ने प्रशासन से 12 घंटे के भीतर नई प्रतिमा स्थापित करने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
सरस्वती पूजा विवाद से जुड़ा हो सकता है मामला
पुलिस इस घटना को सरस्वती पूजा के दौरान हुए विवाद से जोड़कर भी देख रही है. बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट भी हुई थी. जिसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंचा था.
Also Read: महाकुंभ जाने की होड़: श्रद्धालुओं की भीड़ से पटना जंक्शन पर हड़कंप, ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी
पुलिस की कड़ी निगरानी, 10 लोग हिरासत में
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. एसडीओ मनोज कुमार और एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. फिलहाल, पुलिस ने पूछताछ के लिए 10 लोगों को हिरासत में लिया है और पूरे गांव में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें