Bihar News: औरंगाबाद में संत रविदास की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, इलाके में तनाव, भारी संख्या में पुलिस कर रही कैंप

Bihar News: औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में संत रविदास की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे गांव में तनाव फैल गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

By Abhinandan Pandey | February 15, 2025 11:18 AM
an image

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार टोला हरिनगर में असामाजिक तत्वों द्वारा संत रविदास की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. यह मामला शनिवार सुबह सामने आया जब पूजा के लिए मंदिर पहुंची महिलाओं ने टूटी हुई प्रतिमा देखी. इसके बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया, और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.

ग्रामीणों का आरोप- पहले से दी गई थी धमकी

ग्रामीणों ने गांव के ही एक युवक सहित 10 लोगों पर प्रतिमा तोड़ने का आरोप लगाया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि आरोपियों ने पहले भी धमकी दी थी, जिसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई गई थी. ग्रामीणों ने प्रशासन से 12 घंटे के भीतर नई प्रतिमा स्थापित करने और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

सरस्वती पूजा विवाद से जुड़ा हो सकता है मामला

पुलिस इस घटना को सरस्वती पूजा के दौरान हुए विवाद से जोड़कर भी देख रही है. बताया जा रहा है कि सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें मारपीट भी हुई थी. जिसके बाद यह मामला पुलिस तक पहुंचा था.

Also Read: महाकुंभ जाने की होड़: श्रद्धालुओं की भीड़ से पटना जंक्शन पर हड़कंप, ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी

पुलिस की कड़ी निगरानी, 10 लोग हिरासत में

घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विकास कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. एसडीओ मनोज कुमार और एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने भी घटनास्थल का मुआयना किया. फिलहाल, पुलिस ने पूछताछ के लिए 10 लोगों को हिरासत में लिया है और पूरे गांव में सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version