बच्चों को नहीं पढ़ाया जाए धार्मिक भेद-भाव का पाठ
जिला मुख्यालय के इर्द-गिर्द बने मेडिकल कॉलेज
पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज निर्माण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस कार्य में पंचायत स्तरीय राजनीति हावी हो गयी है. लोगों को सोच बड़ा करने की जरूरत है. मेडिकल कॉलेज का निर्माण उस जगह पर हो जहां से पहुंच पथ आसान बन जाये और औरंगाबाद के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के लोगों को भी उसकी सुविधा मिले. पातालगंगा में कैबिनेट स्वीकृति की बात पर पूर्व सांसद ने कहा कि पातालगंगा में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन पहुंच पथ को आसान बनाना होगा. औरंगाबाद जिले की आबादी लगभग 30 लाख है और मुख्यालय की आबादी दो लाख. ऐसे में मेडिकल कॉलेज का निर्माण मुख्यालय के इर्द-गिर्द हो चाहे वह मदनपुर, कुटुंबा, देव या अन्य जगह हो जहां से हाइवे की सुगमता प्राप्त हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है