फार्मासिस्ट बहाली में बीफार्मा को शामिल नहीं करने पर भड़के छात्र, निकाला आक्रोश मार्च

बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से निकाली गई फार्मासिस्ट की बहाली में बीफार्मा के छात्रों को शामिल नहीं करने पर विद्यार्थियों ने आक्रोश मार्च निकाल पुतला दहन किया

By SUDHIR KUMAR SINGH | May 27, 2025 7:24 PM
feature

औरंगाबाद शहर. बिहार तकनीकी सेवा आयोग की ओर से निकाली गई फार्मासिस्ट की बहाली में बीफार्मा के छात्रों को शामिल नहीं करने पर विद्यार्थियों ने आक्रोश मार्च निकाल पुतला दहन किया. गेट स्कूल के समीप से आक्रोश मार्च निकाला और भ्रमण करते हुए रमेश चौक पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव का पुतला फूंका. आंदोलन में शामिल राजदीप सिंह ने कहा कि 2473 पदों पर विज्ञापन में सिर्फ डीफार्म को मौका दिया गया है. जो छात्रों के साथ न्याय संगत नहीं है. बीफार्म के छात्रों को फार्मासिस्ट बहाली से वंचित कर दिया गया है. कहा कि स्वास्थ्य विभाग के ही वर्ष 1999, 2006 के नियमित फार्मासिस्ट बहाली और 2013 और 2016 के संविदा बहाली में बीफार्म फार्मासिस्ट नौकरी कर रहे हैं. फिर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमावली बना वंचित कर दिया गया है. यह नियमावली देश की नियमावली से अलग है. आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि चार जून को होने वाली डीफार्मा परीक्षा को स्थगित नहीं किया गया, तो स्वास्थ्य विभाग व मंत्री का आवास का घेराव किया जायेगा. आंदोलन में वीरू कुमार, सिकंदर कुमार, सौरभ कुमार, पिंटू कुमार, अभिषेक सक्सेना, अमित रंजन, रितेश कुमार, रणविजय, पूजा, आदिती, रिया, शब्बा, स्नेहा वर्मा सहित दर्जनों छात्र शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version