दो दिनों के भीतर पुनर्वास व पुनर्स्थापन का प्रतिवेदन करें समर्पित

जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में उतर कोयल जलाशय परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी

By SUDHIR KUMAR SINGH | May 24, 2025 7:04 PM
feature

औरंगाबाद शहर. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में उतर कोयल जलाशय परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में परियोजना से जुड़े सभी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, भू-अर्जन पदाधिकारी एवं संबंधित अंचलाधिकारी उपस्थित थे. जिलाधिकारी ने परियोजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों की अद्यतन स्थिति की विस्तार से समीक्षा की तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए. उन्होंने निर्देश दिया कि परियोजना से संबंधित सभी कार्यपालक अभियंता दो दिनों के भीतर पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन (आरएनआर) से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित करें ताकि अगली कार्यवाही यथाशीघ्र प्रारंभ की जा सके. साथ ही देव अंचलाधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि गैरमजरूआ भूमि का हस्तांतरण एवं रैयती भूमि का शत्तलीज के लिए निःशुल्क निबंधन के लिए आवश्यक विस्तृत प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराया जाये. नवीनगर सीओ को निर्देश दिया कि वे परियोजना से संबंधित शेष सरकारी भूमि के हस्तांतरण का प्रस्ताव 26 मई तक समर्पित करें. कुटुंबा अंचलाधिकारी को भी निर्देश दिया गया कि वे गैरमजरूआ मालिक भूमि से संबंधित अभिलेखों में भूमि सुधार उप समाहर्त्ता द्वारा दर्शायी गई त्रुटियों का त्वरित निराकरण कर संशोधित अभिलेख 24 घंटे के भीतर उपलब्ध कराएं. बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने यह स्पष्ट किया कि परियोजना की प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए इससे संबंधित अधिसूचना का प्रकाशन अविलंब सुनिश्चित किया जाए, ताकि कार्यों में किसी प्रकार की अनावश्यक बाधा उत्पन्न न हो और परियोजना के लक्ष्यों की समयबद्ध पूर्ति सुनिश्चित की जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version