सूर्यनगरी देव में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, लाखों व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

सूर्यनगरी देव में भगवान सूर्य के पौराणिक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक थी कि दर्शन कर निकलने वालों को समय लग रहा था. देव का ऐसा नजारा था कि मानों भगवान साक्षात दर्शन देने के लिए खड़े हों.

By RajeshKumar Ojha | April 3, 2025 8:03 PM
an image

सूर्यनगरी देव में चैती छठ महापर्व पर गुरुवार को व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. लगभग छह लाख व्रतियों ने पवित्र सूर्यकुंड और रूद्रकुंड तालाब में स्नान के बाद डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. देव शहर से लेकर आसपास के ग्रामीण इलाकों में श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आयी. मुख्य सड़क से तंग गलियां भी श्रद्धालुओं से पटी रही.

वैसे भी सूर्यनगरी में देश के अलग-अलग हिस्से से लाखों श्रद्धालु पहुंचे और उत्साह के साथ सूर्यकुंड तालाब में भगवान को अर्घ्य अर्पित किया. वैसे गुरुवार की संध्या डूबते सूर्य को अर्घ्य देने का सिलसिला प्रारंभ हो गया, जो देर रात तक जारी रहा.

पौराणिक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

भगवान सूर्य के पौराणिक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक थी कि दर्शन कर निकलने वालों को समय लग रहा था. देव का ऐसा नजारा था कि मानों भगवान साक्षात दर्शन देने के लिए खड़े हों. आज शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जायेगा और पूजा अर्चना करेंगे. श्रद्धालुओं के लिए जिला प्रशासन की ओर तमाम व्यवस्थाएं की गयी है. जिला प्रशासन द्वारा अवासन से लेकर बिजली, पानी व सुरक्षा पर बेहद गंभीरता से ध्यान दिया गया.

देव मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती दंडाधिकारी के साथ की गयी. जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री , एसपी अंबरीश राहुल, डीडीसी अभ्येंद्र मोहन सिंह,एसडीओ संतन कुमार सिंह,एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय,अमित कुमार लगातार व्यवस्थाओं का जायजा लेते दिखे.

उप विकास आयुक्त और एसडीओ ने पूरे मेला क्षेत्र पर निगरानी रखी. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि पिछले चैती छठ से अधिक व्रतियों ने इस बार अर्घ्य अर्पित किया है .अनुमान के अनुसार लगभग छह लाख व्रतियों ने सूर्य कुंड तालाब में भगवान को अर्घ्य दिया

छठ गीतों से घाट रहे गुलजार

सूर्यनगरी देव को हाल ही में नगर पंचायत का दर्जा मिला है. यहां का छठ पूजा विश्वस्तर पर प्रसिद्ध है. वर्ष में दो बार कार्तिक और चैत मास में लाखों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से भगवान को अर्घ्य अर्पित करने पहुंचते हैं. आश्चर्य की बात यह है कि जिस देव में 20 हजार की आबादी है, वहां या देव के इलाके में 12 लाख छठ व्रती समा गये. इसे भगवान की महिमा ही कहा जा सकता है. श्रद्धालुओं का जन सैलाब देव की प्रसिद्धि को दर्शाता है.

व्रतियों व श्रद्धालुओं द्वारा गाये जाने वाले छठ गीत से घाट गुलजार रहे. जिले के कुछ घाटों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. जहां कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. इधर, जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने घुम-घूमकर आवासन स्थलों व मेला क्षेत्रों का जायजा लिया. आवासन मंघ ठहरे व्रतियों व श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध व्यवस्थाओं को देखा.

ये भी पढ़ें.. Video Ram Navami 2025: भारतीय समाज में राम, शिव और कृष्ण हमारे Hero क्यों हैं ?

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version