राजद के सदर प्रखंड अध्यक्ष बने सुशील

राष्ट्रीय जनता दल की सदर प्रखंड इकाई की बैठक शनिवार को आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष संजय यादव ने की

By SUDHIR KUMAR SINGH | May 31, 2025 5:45 PM
feature

औरंगाबाद शहर. राष्ट्रीय जनता दल की सदर प्रखंड इकाई की बैठक शनिवार को आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष संजय यादव ने की. कार्यक्रम में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के रूप में राजद नेता उदय उज्जवल व सहायक प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के रूप में विनोद ठाकुर शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि सदर प्रखंड के तेंदुआ निवासी सुशील कुमार को प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित किया जाये, जिसे उपस्थित पंचायत अध्यक्षों सहित सभी राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से समर्थन किया. कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व विधायक सुरेश मेहता ने कार्यकर्ताओं की राय का समर्थन व स्वागत किया. बैठक में उपस्थित निर्वाची पदाधिकारी उदय उज्ज्वल ने कहा कि जिला निर्वाची पदाधिकारी सह गुरुआ विधायक विनय यादव के निर्देशानुसार एक सप्ताह के अंदर प्रखंड कार्यकारिणी का गठन कर जिला कार्यालय को सौंपा जायेगा. सभी पंचायत अध्यक्ष अपनी पंचायत से सभी बूथों से कम से कम तीन सदस्यीय कमेटी अविलंब बना कर प्रखंड अध्यक्ष को सौंपेंगे, ताकि विधानसभा चुनाव में तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने में मजबूती प्रदान हो सके. उपस्थित नेताओं ने कहा कि इंडिया गठबंधन द्वारा चुनावी घोषणापत्र जिसमें पांच मुद्दा अहम है. महिलाओं को 2500 रुपया प्रत्येक महीने, प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट बिजली फ्री, सभी सामाजिक पेंशन को 400 से बढ़ा कर 1500 रुपया करने, प्रत्येक युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करने व छात्रों को किसी भी भर्ती में निशुल्क फॉर्म की व्यवस्था करने आदि शामिल है. सभी निर्णयों पर विचार करते हुए उपस्थित निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी द्वारा नव मनोनीत अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया गया और संगठन को मजबूत करने की बात कही गयी. कार्यक्रम में जिला पार्षद अनिल यादव, प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, राजद नेत्री मंजू यादव, संजय यादव, परमेश्वर गोप, महेंद्र मेहता, राजेश गुप्ता, सत्येंद्र यादव, अशोक चंद्रवंशी, सुरेंद्र राम, संतोष यादव, अरविंद ठाकुर, मो नदीम अंसारी, चिंटू सिह, मो असलम अंसारी, रंजीत वर्मा, मो आरिफ, जेपी यादव, सुधीर चंद्रवंशी, अधिवक्ता विजय सिह, अशोक यादव, जयंत पासवान, दीपेंद्र कुमार, गुडन मेहता, पंचायत समिति उपेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version