VIDEO: तान्या को IAS बनकर लौटना था बिहार, दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद अब शव लाया जा रहा घर

दिल्ली कोचिंग हादसे में बिहार के औरंगाबाद की तान्या की भी मौत हो गयी. तान्या बेहद होनहार छात्रा थी और जेएनयू से उसने स्नातक करने के बाद आइएएस बनने की तैयारी में जुटी थी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 29, 2024 1:39 PM
feature

नयी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ आइएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तेज बारिश के कारण अधिक पानी भर गया जिसमें डूबने से तीन विद्यार्थियों की जान चली गयी. इस हादसे में बिहार के औरंगाबाद की तान्या की भी मौत हुई है. तान्या भी उस वक्त बेसमेंट में बने लाइब्रेरी में ही थी जहां पानी घुसा. तान्या बेहद होनहार थी. दिल्ली के जेएनयू से डिग्री हासिल करने के बाद तान्या आइएएस बनने का सपना पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी. लेकिन जहां बिहार में उसके परिजन को तान्या के IAS बनकर लौटने का इंतजार था, वहीं अब उसके शव का इंतजार परिजन नम आंखों से कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version