नयी दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राउ आइएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तेज बारिश के कारण अधिक पानी भर गया जिसमें डूबने से तीन विद्यार्थियों की जान चली गयी. इस हादसे में बिहार के औरंगाबाद की तान्या की भी मौत हुई है. तान्या भी उस वक्त बेसमेंट में बने लाइब्रेरी में ही थी जहां पानी घुसा. तान्या बेहद होनहार थी. दिल्ली के जेएनयू से डिग्री हासिल करने के बाद तान्या आइएएस बनने का सपना पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही थी. लेकिन जहां बिहार में उसके परिजन को तान्या के IAS बनकर लौटने का इंतजार था, वहीं अब उसके शव का इंतजार परिजन नम आंखों से कर रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें