NH-19 पर भीषण सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से शिक्षक की दर्दनाक मौत, एक घायल

Road Accident: औरंगाबाद में मंगलवार को दो बाइक सवार युवकों को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया. जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

By Anand Shekhar | February 18, 2025 4:54 PM
an image

Road Accident : औरंगाबाद में नेशनल हाईवे 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के सिंधुरिया में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां नमस्ते इंडिया होटल के पास अनियंत्रित अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई. वहीं उसका भाई घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बारुण पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना के शेखपुरा गांव निवासी कृष्णा शर्मा के पुत्र दीपक शर्मा के रूप में हुई है.

ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर

घटनास्थल पर पहुंचे धमनी पंचायत के पूर्व मुखिया उपेंद्र कुमार, राकेश कुमार और अन्य ने बताया कि दीपक निजी कोचिंग संचालक है. मंगलवार को वह अपने भाई मंटू शर्मा के साथ बाइक से औरंगाबाद मैट्रिक परीक्षा दे रहे छात्रों से मिलने गया था. इसके बाद दोनों घर लौट रहे थे.

जैसे ही दोनों एनएच 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के सिंधुरिया स्थित नमस्ते इंडिया होटल के समीप पहुंचे, पीछे से एक अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने बाइक को रौंद दिया और फरार हो गया. ट्रक की चपेट में आने से दीपक की मौके पर ही मौत हो गई. उसका भाई मंटू घायल हो गया. लोगों ने बताया कि मृतक अपने गांव में शिक्षक का काम करता था और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था.

इसे भी पढ़ें: गोपालगंज में गैंगवार! AIMIM नेता की हत्या के बाद बवाल, फायरिंग और मारपीट का वायरल वीडियो देखें

कार्रवाई में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी राम इकबाल यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, परिजनों की चीत्कार से आसपास का इलाका गूंज उठा.

इसे भी पढ़ें: पटना में बदमाशों और STF के बीच मुठभेड़ के बाद 4 गिरफ्तार, SSP ने दी जानकारी

(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम व राजू रंजन की रिपोर्ट)

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version