ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर
घटनास्थल पर पहुंचे धमनी पंचायत के पूर्व मुखिया उपेंद्र कुमार, राकेश कुमार और अन्य ने बताया कि दीपक निजी कोचिंग संचालक है. मंगलवार को वह अपने भाई मंटू शर्मा के साथ बाइक से औरंगाबाद मैट्रिक परीक्षा दे रहे छात्रों से मिलने गया था. इसके बाद दोनों घर लौट रहे थे.
जैसे ही दोनों एनएच 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के सिंधुरिया स्थित नमस्ते इंडिया होटल के समीप पहुंचे, पीछे से एक अनियंत्रित अज्ञात ट्रक ने बाइक को रौंद दिया और फरार हो गया. ट्रक की चपेट में आने से दीपक की मौके पर ही मौत हो गई. उसका भाई मंटू घायल हो गया. लोगों ने बताया कि मृतक अपने गांव में शिक्षक का काम करता था और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था.
इसे भी पढ़ें: गोपालगंज में गैंगवार! AIMIM नेता की हत्या के बाद बवाल, फायरिंग और मारपीट का वायरल वीडियो देखें
कार्रवाई में जुटी पुलिस
थाना प्रभारी राम इकबाल यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, परिजनों की चीत्कार से आसपास का इलाका गूंज उठा.
इसे भी पढ़ें: पटना में बदमाशों और STF के बीच मुठभेड़ के बाद 4 गिरफ्तार, SSP ने दी जानकारी
(औरंगाबाद से मनीष राज सिंघम व राजू रंजन की रिपोर्ट)