सूचना मिलते ही कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को आहर से बाहर निकलवाया
By SUJIT KUMAR | August 1, 2025 7:36 PM
रफीगंज.
शुक्रवार को कासमा थाना क्षेत्र के दुगुल पंचायत के रमन बिगहा गांव में उस वक्त हाहाकार मच गया, जब आहर में डूबने से अवधेश यादव के 14 वर्षीय पुत्र अनिल यादव की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि खेलने से क्रम में रमन बिगहा टाल आहर में वह किसी तरह गिर गया और डूबने से मौत हो गयी. सूचना मिलते ही कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को आहर से बाहर निकलवाया. कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है. कासमा थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली कि 14 वर्षीय बच्चे की आहार में डूबने से मौत हो गयी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सीओ भारतेंदु सिंह ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मृतक के परिजन को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दी जायेगी. इधर जिला पार्षद शंकर यादवेंदू ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया और हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .