कट्टे के साथ फरार अभियुक्त गिरफ्तार

औरंगाबाद पुलिस ने कट्टा लहराने, मारपीट एवं गाली-गलौज करने के मामले के फरार चल रहे एक अभियुक्त को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है

By SUJIT KUMAR | June 15, 2025 6:18 PM
an image

ओबरा. औरंगाबाद एसपी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में औरंगाबाद पुलिस ने कट्टा लहराने, मारपीट एवं गाली-गलौज करने के मामले के फरार चल रहे एक अभियुक्त को एक देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने बताया कि ओबरा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. आर्म्स एक्ट के मामले में दो अभियुक्तों के विरुद्ध ओबरा थाना में कांड संख्या 130/25 दर्ज किया गया था. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया था, जिसमें सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार सहित अन्य सशस्त्र बल शामिल थे. दोनों अभियुक्त फरार चल रहे थे. इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी. न्यायालय से वारंट लिया गया था और इश्तेहार प्राप्त किया गया था. शनिवार को इश्तेहार चिपकाने के क्रम में एक अभियुक्त जम्होर थाना क्षेत्र के चित्रगोपी निवासी भोला सिंह के 28 वर्षीय पुत्र छोटू सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है. जिस आर्म्स के कारण आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था, उस आर्म्स को भी मौके से बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले के एक अन्य अभियुक्त के घर पर भी इश्तेहार चिपका दिया गया है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version