Home बिहार औरंगाबाद Aurangabad News : सड़क पार करने के दौरान किशोर को ट्रक ने रौंदा, मौत

Aurangabad News : सड़क पार करने के दौरान किशोर को ट्रक ने रौंदा, मौत

0
Aurangabad News : सड़क पार करने के दौरान किशोर को ट्रक ने रौंदा, मौत

औरंगाबाद/बारुण. राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर बारुण थाना क्षेत्र के बरुआ पुल के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से सड़क पार कर रहे एक 11 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी. मृत किशोर की पहचान नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के चैनपुर भटौलिया गांव निवासी उमाशंकर पासवान के पुत्र ओमप्रकाश कुमार के रूप में की गयी. इस घटना में घर का इकलौता चिराग बुझ गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने डेढ़ घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. घटना रविवार की दोपहर हुई. जानकारी के अनुसार, सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि 10 दिन पूर्व ओमप्रकाश अपने घर चैनपुर भाटौलिया से बारुण थाना क्षेत्र के बरुआ पुल स्थित महावीरगंज गांव अपनी नानी के घर गया हुआ था. मृतक ओमप्रकाश के नाना रामाशीष पासवान ने बताया कि रविवार की दोपहर वह किसी काम से राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पार कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक रौंदता हुआ निकल गया. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि शव क्षत-विक्षत हो गया. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. जब स्थानीय लोगों ने शोरगुल मचाया, तो गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे, तो ओमप्रकाश को मृत पड़ा देखा. इसके बाद घटना की सूचना ननिहाल के परिजनों को दी गयी. सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और ओमप्रकाश को मृत पड़ा देख चीत्कार उठे. इसके बाद कुछ लोगों ने घटना की सूचना बारुण थाने की पुलिस को दी. सूचना पर बारुण थानाध्यक्ष रंजीत कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी. प्रदर्शन के दौरान वाहनों की लगीं रही लंबी कतारें मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग-19 को जाम कर दिया. सड़क जाम होने के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइने लग गयी. पुलिस प्रशासन आक्रोशितों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहा था, लेकिन आक्रोशित मानने को तैयार नहीं थे. लगभग डेढ़ घंटे बाद आक्रोशितों की मांग पूरी होने पर किसी तरह जाम को हटाया गया और आवागमन शुरू कराया गया. सूचना पर एनएचएआइ के डॉ शशि कुमार एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पर पहुंच गये. इसके बाद बारुण थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम कर दाह-संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. किशोर की मौत से दो गांवों में मातम घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. ननिहाल से लेकर पैतृक गांव तक मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने बताया कि ओमप्रकाश घर का इकलौता चिराग था. उसकी दो बहने हैं. पिता मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. बारुण थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version