पुनपुन में डूबे किशोर का 20 घंटे बाद मिला शव

खुदवां थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव के समीप नदी से बरामद किया गया शव

By SUJIT KUMAR | July 25, 2025 3:58 PM
an image

ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के महुआंव गांव के समीप पुनपुन नदी में डूबे किशोर का शव लगभग 20 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है. शुक्रवार की सुबह खुदवां थाना क्षेत्र के मेघपुर गांव के समीप पुनपुन नदी से उसका शव बरामद हुआ. किशोर की पहचान महुआंव गांव निवासी योगेंद्र पासवान के 10 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार के रूप में हुई है. गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह विपिन घर से शौच के लिए नदी की ओर निकला था. इसके बाद से वह लापता हो गया. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. इसी क्रम में गांव वालों ने नदी में डूबने की संभावना जतायी थी. ग्रामीणों का कहना था कि शौच के दौरान किसी तरह वह नदी में गिर गया और उफनी बाढ़ में लापता हो गया. वैसे गुरुवार को पूरे दिन स्थानीय गोताखोरों के मदद से नदी में खोजबीन की गयी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. इधर, पुलिस व परिजनों को जानकारी मिली कि मेघपुर गांव के समीप एक शव नदी में उतराता दिखा. सूचना मिलते ही परिजन व गांव वाले वहां पहुंचे और उसकी पहचान की. कुछ लोगों की सूचना पर खुदवां थानाध्यक्ष सुशील कुमार दल बल के साथ पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया. पुलिस ने परिजनों से जरूरी पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया. इधर, घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. मां कुसुम देवी की हालत बद से बदतर थी. बेटे का शव देख कभी वह चिल्लाने लगती तो कभी सीना पीटने लगती. पता चला है कि मृतक दो भाईयों में छोटा था. ग्रामीण सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजन अत्यंत गरीब परिवार से आते है. योगेंद्र पासवान मजदूरी कर अपने बाल-बच्चों का भरण-पोषण करता है. उन्होंने प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आपदा राहत के तहत सरकारी सहायता मांग की है. इधर, ओबरा थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version