होली खेलकर लौट रहे युवक का मिला शव, हत्या का आरोप

Aurangabad news. पुलिस ने हमीदनगर बराज से सटे सड़क के किनारे से शनिवार की देर शाम एक 27 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है.

By JITENDRA KUMAR | March 16, 2025 9:50 PM
an image

गोह. पुलिस ने उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर बराज से सटे सड़क के किनारे से शनिवार की देर शाम एक 27 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. उसकी पहचान हमीदनगर गांव निवासी स्व बैजू साव के पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने राकेश की हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. राकेश की बडी बहन संगीता देवी ने बताया कि उसका भाई राकेश होली की शाम लगभग छह बजे अपने घर में परिजनों के साथ होली खेलकर अपनी पत्नी को गुलाल लगाया और सेल्फी भी ली. घर आये कुछ रिश्तेदारों के साथ वह गोह अपने (गोतिया) परिजनों से होली खेलने चला गया. होली खेलकर लगभग रात आठ बजे गोह से हमीदनगर के लिए बाइक से निकला. समय साढ़े आठ बजे किसी ने उसकी बड़ी बहन के मोबाइल पर फोन कर एक्सीडेंट होने की बात बतायी. जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि राकेश का गला धारदार हथियार से काटा हुआ है और काफी खून बह गया है. परिजन आनन-फानन में उसे एक निजी चिकित्सक के यहां ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने लगाया गला रेतकर हत्या करने का आरोप

पत्नी मेघा देवी और बहन संगीता देवी ने राकेश की हत्या गला रेतकर करने का आरोप लगाया है. पत्नी मेघा ने बताया कि जब गाड़ी एक्सीडेंट होती, तो गाड़ी जहां गिरी हुई थी, उससे बहुत आगे राकेश का शव पड़ा हुआ था. गला रेतने से बहुत ज्यादा खून एक जगह पर गिरा हुआ था. अधिक खून बहने से उनकी मौत हुई है.

शक के घेरे में घर से साथ ले जाने वाले परिजन

घटनास्थल पर मौजूद राजद नेता सत्येंद्र यादव सहित कई ग्रामीणों ने कहा कि जब राकेश की मौत बाइक एक्सीडेंट में होती, तो गला कैसे रेता हुआ था. गले के अलावा शरीर के किसी भी स्थान पर चोट के निशान नही थे. लोगों ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि जो परिजन रात को गोह होली खेलने ले गये, तो वापस छोड़ने क्यों नही आये. इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए.

रंगवा लगा के तु कहा चल गेल रजवा……

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version