गोह. पुलिस ने उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर बराज से सटे सड़क के किनारे से शनिवार की देर शाम एक 27 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है. उसकी पहचान हमीदनगर गांव निवासी स्व बैजू साव के पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने राकेश की हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने औरंगाबाद में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. राकेश की बडी बहन संगीता देवी ने बताया कि उसका भाई राकेश होली की शाम लगभग छह बजे अपने घर में परिजनों के साथ होली खेलकर अपनी पत्नी को गुलाल लगाया और सेल्फी भी ली. घर आये कुछ रिश्तेदारों के साथ वह गोह अपने (गोतिया) परिजनों से होली खेलने चला गया. होली खेलकर लगभग रात आठ बजे गोह से हमीदनगर के लिए बाइक से निकला. समय साढ़े आठ बजे किसी ने उसकी बड़ी बहन के मोबाइल पर फोन कर एक्सीडेंट होने की बात बतायी. जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा कि राकेश का गला धारदार हथियार से काटा हुआ है और काफी खून बह गया है. परिजन आनन-फानन में उसे एक निजी चिकित्सक के यहां ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें