पुण्यतिथि पर याद किये गये स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व सांसद रमेश बाबू औरंगाबाद शहर. स्वतंत्रता सेनानी पूर्व सांसद व वरीय अधिवक्ता रमेश बाबू की 106वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. रमेश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन ने की. ट्रस्ट के लोगों के साथ बुद्धिजीवी, समाजसेवी आदि पहुंचे और रमेश बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी. इसके बाद गोष्ठी आयोजित की गयी, जिसमें रमेश बाबू के कृतित्व व व्यक्तित्व पर चर्चा की गयी. सीतयोग के चेयरमैन वरीय अधिवक्ता कुमार योगेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि रमेश बाबू ने औरंगाबाद के साथ ही जिला बार एसोसिएशन का सम्मान बढ़ाया था. जहां पटना विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ता है, वहीं रमेश बाबू को पटना विश्वविद्यालय द्वारा गोल्ड मेडल से दो-दो बार विभूषित किया गया. वे शिक्षा जगत से लेकर सहकारिता तक जुड़े थे. राजर्षि विद्या मंदिर, संस्कृत हाइ स्कूल, अनुग्रह स्मारक महाविद्यालय व अन्य कई संस्थाओं के संस्थापक रहे. उन्होंने कहा कि वे जवाहर लाल नेहरू के कार्यकाल में सांसद रहे थे. प्रो कुमार विजय सिंह ने कहा कि रमेश बाबू सभी के आदर्श रहेंगे. लोजपा नेता कुमार सौरभ ने कहा कि औरंगाबाद की पहचान कुछ विभूतियों से है, उनमें रमेश बाबू का स्थान अग्रणी है. रमेश बाबू हमसभी के लिए आज भी प्रेरणास्त्रोत हैं. राजद के प्रदेश सचिव इ सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि वे स्वच्छ राजनीति के मिसाल कायम किये थे. ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन ने कहा कि रमेश चौक की स्थापना एवं उनकी प्रतिमा स्थापित करने में पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह का योगदान रहा. साथ ही प्रतिमा का अनावरण पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने किया था. ट्रस्ट के सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि औरंगाबाद जिले के बारुण क्षेत्र को सर्वप्रथम राजनीतिक नक्शा पर लाने में रमेश बाबू की अहम भूमिका रही. जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि रमेश बाबू बार की शान थे. इस मौके पर महावीर जैन, शैलू दुबे, राकेश कुमार सिंह पप्पू, शैलेंद्र दुबे, सतीश कुमार स्नेही, प्रो सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, प्रो रामाधार सिंह, प्रो शिवपूजन सिंह, सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, प्राचार्य उदय कुमार सिंह, लखन प्रसाद, अजय गुप्ता, पिंटू गुप्ता, रामजी गुप्ता, रोटरी के चेयरमैन अजीत चंद्रा, अभिषेक कुमार, परमेश्वर प्रसाद, अरुण सिंह, अशोक सिंह, धनेश सिंह, धर्मजीत सिंह आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें