Aurangabad News : बंद मिला सांख्यिकी कार्यालय, सीडीपीओ व लैब टेक्नीशियन मिले गायब, शोकॉज

डीएम ने ब्लॉक, अंचल व अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

By PANCHDEV KUMAR | April 11, 2025 10:03 PM
an image

बारुण. डीएम श्रीकांत शास्त्री ने शुक्रवार को बारुण प्रखंड एवं अंचल कार्यालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीएम ने ब्लॉक निरीक्षण के दौरान निर्देश दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन मानक के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें. क्रियान्वयन में गुणवत्ता का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित कराएं. योजनाओं का चयन अच्छे तरीके से करें. ताकि, जनता को सीधे- सीधे लाभ हो सके. उन्होंने निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में विभागीय दिशा-निर्देश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराएं. कार्यालय के कैश बुक, रोकड़ पंजी सहित अन्य संचिकाएं व अभिलेख अद्यतन रखने को कहा. अंचल तथा प्रखंड कार्यालय में आने वाले लोगों की बातों को गंभीरता से सुने और उनकी समस्याओं का नियमानुकूल समाधान कराएं. उन्होंने सीओ मंजेश कुमार को निर्देश दिया कि ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन सहित अन्य संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन अविलंब कराना सुनिश्चित करें. राजस्व से संबंधित कार्यों को ससमय निष्पादित करने के लिए कारगर प्रयास करें. उन्होंने निर्देश दिया कि सीओ स्वयं कर्मियों के कार्यों की मॉनीटरिंग करेंगे. डीएम ने कहा कि कार्यालय में आने वाले सभी व्यक्तियों के साथ सम्मान पूर्वक रवैया अपनाएं. किंतु किसी के द्वारा यदि सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया जाता है, तो उसके विरुद्ध समुचित कार्रवाई भी की जाए. इस दौरान प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी के कार्यालय बंद व सीडीपीओ के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण की बातें कही. वहीं, ब्लॉक परिसर में गंदगी देख कर डीएम काफी भड़के व सफाई कराने का निर्देश दिया. वहीं, इसके उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचे, जहां ओपीडी, प्रसव कक्ष, औषधि वितरण काउंटर, इमरजेंसी वार्ड आदि का निरीक्षण कर जानकारी ली और सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. दवाओं के सही तरीके से रख रखाव व सफाई न देख कर डीएम काफी नाराजगी जाहिर की. स्वास्थ्य प्रबंधक को इसे सही करवाने को कहा. साथ ही कहा कि कोई भी नुकसान होने पर वेतन से पैसे की कटौती की जायेगी. लैब टेक्नीशियन के अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण की मांग की है. इस दौरान बीडीओ मनोज अग्रवाल, सीओ मंजेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version