पीएनबी के स्थापना दिवस पर किया गया पौधारोपण

पंजाब नैशनल बैंक का स्थापना दिवस मनाया जा रहा

By SUDHIR KUMAR SINGH | April 11, 2025 6:58 PM
feature

औरंगाबाद शहर.

पंजाब नैशनल बैंक के 131वें स्थापना दिवस भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. इसी क्रम में बैंक द्वारा सात से 12 अप्रैल तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. शुक्रवार को इस उपलक्ष्य में मंडल की सभी शाखाओं व कार्यालयों में ग्राहक बैठक, ग्राहक सम्मान कार्यक्रम तथा अन्य गतिविधियां संपन्न हुईं. मंडल कार्यालय द्वारा औरंगाबाद स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र (आरसेटी) में पौधारोपण किया गया. उसके बाद मंडल कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा बैंक के संस्थापक लाला लाजपत राय की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया गया. इसके साथ ही इस उपलक्ष्य में बैंक के वरिष्ठ एवं प्रतिष्ठित ग्राहकों को सम्मानित भी किया गया और बैंक के प्रति उनके इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया. इस दौरान मंडल प्रमुख, उप मंडल प्रमुख, अग्रणी जिला प्रबंधक, अन्य वरिष्ठ एवं सहकर्मी शामिल थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version