शिक्षकों ने दानी बिगहा में दिया धरना, आवाज की बुलंद
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षा संघ की प्रदेश इकाई के आह्वान पर शहर के दानी बिगहा बस स्टैंड के समीप शिक्षकों द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह एवं संचालन जिला महासचिव अनिल कुमार सिंह ने किया. धरना के माध्यम से शिक्षकों की महत्वपूर्ण मांगों को उठी गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नियमावली 2012 के अनुसार नियोजित शिक्षकों को 12 वर्षों का प्रोमोशन देना था, लेकिन सरकार आज तक प्रोमोशन नहीं दी. जिन शिक्षकों का मूल वेतन 31670 रुपए मिलना चाहिए था, उन शिक्षकों का मूल वेतन मात्र 25 हजार मिल रहा है. यह एक बहुत गंभीर मामला है. सरकार सभी शिक्षकों के मूल वेतन में सुधार कर वेतन भुगतान करे, नहीं तो व्पापक आंदोलन किया जायेगा. जिला महासचिव ने कहा कि सरकार हमें सेवा निरंतर एवं सरकारी सभी सुविधाएं दे तो हम साक्षमता परीक्षा देने के लिए तैयार हैं. कोषाध्यक्ष कुंदन कुमार ठाकुर एवं जिला संयोजक शिवबोध कुमार सिंह ने कहा कि सरकार ऐप के नाम पर शिक्षकों को प्रताड़ित कर रही है. इसे बंद करे. इसके लिए विभाग बायोमीटरिक की व्यवस्था करे. अन्यथा आने वाले समय में हमसभी शिक्षक अपने मोबाइल से उपस्थित बनाना बंद कर देंगे और सड़क पर उतर जाएंगे. धरना में गोह प्रखंड अध्यक्ष बिट्टू कुमार सिंह, ओबरा प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार, दिग्विजय कुमार, सुबोध कुमार सिन्हा, प्रेमेंद्र कुमार, मनोज कुमार सिंह, शत्रुध्न कुमार, रफीगंज प्रखंड अध्यक्ष शत्रुध्न कुमार, हसपुरा प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, शंभू प्रसाद बारी, कपिल कुमार, दिलीप कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, विश्वजीत कुमार, जय किशोर यादव, रवि कुमार, श्याम नंदन कुमार शर्मा, कृष्ण विजय कुमार सिंह, जय कुमार, अविनाश कुमार, महावीर कुमार, राजा दिलीप, शशि कुमार, दयानंद कुमार, अरविंद कुमार, रमेश दास, महेंद्र सिंह, अभय कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक शामिल हुए.
इन मांगों के लिए उठायी आवाज
नियमावली 2012 के आलोक में नियोजित शिक्षकों को स्नातक ग्रेड के पदों तथा प्रधानाध्यापक पदों पर अविलंब प्रोन्नति देने, नियोजित शिक्षकों से विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापक, प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक पदों पर नियुक्त शिक्षकों को सेवा निरंतरता एवं पूर्ण वेतन संरक्षण का लाभ देने, उच्च विद्यालयों के नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों एवं प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों का योगदान अविलंब सुनिश्चित कराने, टीआरइ थ्री में चयनित विद्यालय अध्यापकों, द्वितीय चरण के सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों से भी स्वैच्छिक स्थानांतरण हेतु ई शिक्षाकोष ऐप पर आवेदन प्राप्त कर अविलंब स्वैच्छिक स्थानांतरण का लाभ देने, एचआरएमएस पोर्टल को अपडेट कराते हुए सभी बकाए का भुगतान करने और अभियान चलाकर उनका वेतन निर्धारण करने सहित अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों धरना दिया और आवाज बुलंद की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है