प्रखंड की रतनपुर व मनोरा पंचायत में आजाद जीविका समूह की ओर से रविवार को महिला संवाद का आयोजन किया गया. इस दौरान सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित जानकारी महिलाओं को दी गयी. वहीं, महिलाओं को प्रस्तावित योजनाओं को पोर्टल से जोड़ा गया. जीविका दीदियों की उपस्थिति में सामान्य महिलाओं ने अपनी समस्याओं को रखा. इसमें महिलाओं से संबंधित योजनाओं के साथ संचालित हो रही सभी प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी. जैसे नली गली, सिंचाई, शिक्षा के अलावे टावर, बिजली व्यवस्था, छठ घाट, सड़क, नल जल की समस्याओं को सुना गया. उन्होंने कहा कि जीविका समूहों से महिलाओं की उन्नति और बिहार की प्रगति हो रही है. दीदियों को कस्तूरबा गांधी बालिका योजना और मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम का लाभ लेने की सलाह दी गयी. बीपीएम सबिता कुमारी ने बताया कि यह कार्यक्रम ओबरा प्रखंड में 18 अप्रैल से ही चल रहा है. एरिया कॉर्डिनेटर भरत कुमार भारती, अरुण कुमार तिवारी, विमल कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी, जीविका दीदी और ग्रामीण महिलाएं शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .