जिला प्रशासन ने जारी किया मिनट टू मिनट कार्यक्रम की रूपरेखा प्रशासनिक बैठक में झंडोत्तोलन सहित अन्य कार्यक्रमों पर चर्चा औरंगाबाद नगर. मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. अध्यक्षता डीएम श्रीकांत शास्त्री ने की. बैठक के दौरान शहर के गांधी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह की रूपरेखा पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रातः 8:15 बजे जिलाधिकारी आवास पर झंडोत्तोलन किया जायेगा. इसके उपरांत प्रातः नौ बजे गांधी मैदान में मुख्य समारोह के तहत झंडोत्तोलन होगा. समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन का समय प्रातः 9:45 निर्धारित किया गया है, जिसके पश्चात सभी कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालयों में झंडोत्तोलन करेंगे. गांधी मैदान में आयोजित समारोह के लिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम निर्धारित किया गया. पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रातः 8:40 बजे, डीएम द्वारा 8:45 बजे तथा प्रभारी मंत्री, औरंगाबाद द्वारा 8:50 बजे सलामी मंच पर सलामी दी जायेगी. इसके पश्चात प्रभारी मंत्री द्वारा 8:55 बजे निरीक्षी वाहन से सलामी का अवलोकन करेंगे. झंडोत्तोलन एवं राष्ट्रध्वज को सलामी का कार्यक्रम ठीक नौ बजे संपन्न होगा, जिसके उपरांत प्रभारी मंत्री का संबोधन होगा. इसके अतिरिक्त प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन द्वारा दानी बिगहा महादलित टोला में प्रातः 9:35 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. गांधी मैदान की साफ-सफाई एवं समतलीकरण का कार्य नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी एवं भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सौंपी गयी. समाहरणालय गेट से गांधी मैदान तक सड़क के दोनों ओर मोरम लाल एवं चुना डलवाने, गांधी मैदान में मंच की रंगाई-पुताई, मरम्मत तथा बैरिकेडिंग का दायित्व भी भवन प्रमंडल को दिया गया है. नगर परिषद को सदर प्रखंड से अदरी नदी पुल तक की सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिया गया. गांधी मैदान में आयोजित परेड में डीएपी, सैफ, होमगार्ड, एनसीसी एवं स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियां भाग लेंगी. परेड का पूर्वाभ्यास आठ अगस्त से प्रारंभ होगा. डीएम द्वारा राष्ट्रीय ध्वज की स्थापना, मंच निर्माण, बैठने की व्यवस्था, नियंत्रण आदि बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिया गया. अपर समाहर्ता को संपूर्ण कार्यक्रमों के लिए वरीय प्रभार सौंपा गया है. अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था के संपूर्ण दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उप विकास आयुक्त अनन्या सिंह, अपर समाहर्ता अनुग्रह नारायण सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा) उपेंद्र पंडित, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, सदर डीसीएलआर श्वेतांक लाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रत्ना प्रियदर्शिनी, वरीय उप समाहर्ता बेबी प्रिया आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें