रफीगंज. उत्तर कोयल नहर की सभी शाखाओं व उप-शाखाओं में अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के सवाल पर चौथा किसान महापंचायत व उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध का दूसरा केंद्रीय सम्मेलन रविवार को संपन्न हुआ. कार्यक्रम में औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, काराकाट सांसद राजाराम सिंह, गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, गोह विधायक भीम सिंह यादव सहित किसान नेता शामिल हुए. नयी केंद्रीय कमेटी का गठन हुआ और सात-सूत्री प्रस्ताव पारित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोत्तोलन व जन-आंदोलनों में शहीद हुए साथियों के शहीद वेदी व विद्यालय के संस्थापक शहीद सोखेंद्र नारायण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ हुआ. झंडोत्तोलन मोर्चे के अध्यक्ष नंदलाल सिंह व शहीद गान एलके.बिंदु ने गाया. इसके बाद मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल में जयनंदन शर्मा, नंदलाल सिंह व विनोद प्रसाद को शामिल किया गया. अध्यक्ष मंडल ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया. स्वागत सत्र में मुख्य वक्ता और काराकाट सांसद राजाराम सिंह, मुख्य अतिथि औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा बतौर विशिष्ट अतिथि गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, गोह विधायक भीम सिंह यादव, किसान महासभा के बिहार राज्य सचिव उमेश सिंह, उत्तर कोयल नहर किसान संघर्ष मोर्चा, मगध के मुख्य संरक्षक रामेश्वर प्रसाद यादव व किसान नेताओं, महत्वपूर्ण शिक्षाविद का स्वागत किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें