नवपदस्थापित एसडीपीओ ने किया पदभार ग्रहण

पदभार ग्रहण करने पर उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता है

By SUJIT KUMAR | July 22, 2025 7:07 PM
an image

दाउदनगर.

दाउदनगर अनुमंडल के नवपदस्थापित एसडीपीओ अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार दास ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. कई पुलिस पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने पर उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता है. शराब पर रोकथाम के लिए हर संभव उपाय किये जायेंगे. सारे अवैध कारोबार पर नियंत्रण उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है. पूरे दाउदनगर अनुमंडल को अपराध मुक्त बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है. उनका प्रयास रहेगा कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े. आम जनता कभी भी कोई भी शिकायत निसंकोच कर सकती है. ज्ञात हो कि हाल ही में अशोक कुमार दास का तबादला अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) कार्यालय बिहार पटना से दाउदनगर एसडीपीओ के पद पर हुआ है. दाउदनगर के पूर्व एसडीपीओ कुमार ऋषिराज का स्थानांतरण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू विधि व्यवस्था पटना के पद पर हुआ है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version