नर्सों का सेवाभाव, मरीज का दुःख आधा कर देती है : अभय

देव मोड़ स्थित श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कॉलेज के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया

By SUJIT KUMAR | May 16, 2025 3:50 PM
an image

औरंगाबाद शहर. देव मोड़ स्थित श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर कॉलेज के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया. सर्वप्रथम नाइटेंगल फ्लोरेंस की जयंती पर मुख्य अतिथि कॉलेज के निदेशक अभय कुमार सिंह, प्राचार्या डॉ सीजी थॉमस व व्याख्याताओं ने केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की. श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर हर्षोल्लास के साथ अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया, जिसमें हिडन ग्रुप ने माइम, डांस, स्पीच, नाटक, प्रहसन आदि किया गया. मौके पर कॉलेज के निदेशक अभय कुमार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य के देखभाल में नर्सों की क्या भूमिका है. नर्स के रूप में कार्य करने वाले के मन में व्याप्त सेवा भावना मरीज के दुःख दर्द और स्वास्थ्य परेशानी को आधा कर देती है. उन्होंने कहा कि विश्वभर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस नर्स के रूप में सेवा देने वालों को समर्पित है. सेवा भाव आत्मसंतुष्टि देता है, इससे मन को आंतरिक खुशी मिलती है. श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ सीजी थॉमस ने अपने संबोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस नर्स के कार्यो, नर्स के महत्व एवं अस्पताल में उनका स्थान के लिए समर्पित होता है. यह दिवस नर्सिंग पाठ्यक्रम, नर्सिंग व्यवसाय के रूप में तथा भविष्य में कैरियर बनाने के बारे में जागरूक करता है. प्राचार्या ने इस वर्ष के नर्स दिवस की थीम-नर्सो की देखभाल मजबूत अर्थव्यवस्था का आधार पर भी विचार व्यक्त किया. इस अवसर पर श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल कॉलेज आफ फार्मेसी की प्राचार्या डॉ किशु त्रिपाठी, श्री भागवत प्रसाद सिंह मेमोरियल बीएड कॉलेज के विभागाध्यक्ष जयप्रकाश पाल, पंकज कुमार सोनी, दीपक कुमार सिंह, बृजेंद्र साहू, मोनिका साहू, नेहा कुमारी, जितेंद्र कुमार, रवि कुमार, रीचु कुमारी, निक्की कुमारी, कंचन, रितु, शीलू, रूबी, अंजलि कुमारी, निधि, रेनू, निशि , चंदन सिंह, मुक्ता, श्रेया गुप्ता, नेहा देवांगन, विकास चौबे, सुदामा सिंह यादव, अभिषेक मिश्रा, मोहन सिंह, राम विजय, डॉ. कमलेश पांडेय, अभिषेक पांडेय, सत्यम, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, बब्लू कुमार, मुकेश सिंह, सौरभ सिंह, लालदेव यादव, अर्जुन साहू, विजय, मनीषा, नीतीश, आदि शिक्षक एवं शिक्षकेतरकर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version