संदिग्ध हालात में युवक की मौत, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज

पोला गोड़िहा गांव में ससुराल आया था युवक

By PANCHDEV KUMAR | April 12, 2025 11:44 PM
an image

कुटुंबा. कुटुंबा थाना क्षेत्र के पोला गोड़िहा गांव के भूईंया टोला में ससुराल आये एक युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना शुक्रवार की बतायी जा रही है. मृतक का शव उक्त गांव के अर्जुन भूईंया के घर के समीप से कुटुंबा थाने की पुलिस ने बरामद किया है. शव की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रामाबांध निवासी रामजनम राम के पुत्र राधेश्याम राम के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह, एसआइ कुदंन कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त गांव में युवक का ससुराल था. वह ससुराल में आया हुआ था. भुइयां टोले में युवक की मौत किस परिस्थिति में कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है. बताया कि हत्या का कारणों का पता लगाया जा रहा है. युवक के शरीर में कोई जख्म का निशान नहीं पाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का कारणों का खुलासा होगा. ससुराल वालों ने बताया कि राधेश्याम शुक्रवार को दो बजे घर से निकला था. शाम तक घर नहीं आने पर खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच शाम छह बजे भुइयां टोली में शव होने की सूचना मिली. ऐसे युवक की हत्या को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है. इधर, युवक की हत्या के मामले में उसकी पत्नी नितु देवी ने थाने में आवेदन देकर उक्त गांव के अर्जुन भूईंया व उसकी पत्नी प्रतिमा देवी का नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस को बताया है कि दोनो पति-पत्नी साजीश के तहत उसके पति को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गये. इसके बाद शराब पिलाकर हत्या कर दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक पर प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद अग्रीम कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version