Aurangabad News : बहन के घर कथा में शामिल होने पहुंचे चचेरे भाई की संदेहास्पद मौत
जहरीला पदार्थ पीने से मौत की चर्चा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
By PANCHDEV KUMAR | April 13, 2025 9:44 PM
हसपरा/गोह.
हसपुरा थाना क्षेत्र के धमनी गांव के एक 35 वर्षीय युवक की संदेहास्पद मौत हो गयी. मृतक की पहचान बासुकीनाथ गोस्वामी के रूप में की गयी है. फिलहाल घटना की सूचना पर पहुंची हसपुरा थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. चर्चा है कि हसपुरा थाना क्षेत्र के सिहाड़ी गांव निवासी त्रिलोकी गोस्वामी अपने चचेरे भाई बासुकीनाथ गोस्वामी (धमनी गांव में रहता था) के साथ लूना बाइक से अपनी बहन गीता देवी के घर पौथू थाना क्षेत्र के बराही गांव में पूर्णिमा तिथि की कथा में शामिल होने गया था. रात में खाना खाकर दोनों भाई एक ही कमरे में सो गया. रविवार की सुबह त्रिलोकी ने बासुकीनाथ को घर जाने को लेकर जगाया, तो उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो सका. शोरगुल सुनकर अन्य परिजन पहुंचे, तो देखा कि वह अचेत अवस्था में पड़ा था. स्थानीय चिकित्सकों को बुलाया गया, जिन्होंने जांच के बाद मृत होने की बात कही. इसके बाद घर में कोहराम मच गया.
इधर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं. किसी ने नशे से मौत होने की बात कहीं, तो किसी ने ब्रेन हेमरेज से, तो किसी ने हत्या की आशंका जाहिर की हैं. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी स्थिति स्पष्ट होगी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है. पुलिस हत्या सहित अन्य बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .