टाउन हॉल के जीर्णोद्धार खर्च होगा एक करोड़ 34 लाख रुपया

काराकाट सांसद के पहल पर आरबीसीएल की सीएसआर फंड से होगा काम, पहले चरण में खर्च होंगे 50 लाख रुपये

By SUJIT KUMAR | July 22, 2025 5:45 PM
an image

काराकाट सांसद के पहल पर आरबीसीएल की सीएसआर फंड से होगा काम

प्रतिनिधि, दाउदनगर.

उपेक्षा का रहा शिकार

क्या कहते हैं रंगकर्मी

अवकाश प्राप्त अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं रंगकर्मी द्वारिका प्रसाद उर्फ गुरु जी का कहना है कि यह टाउन हॉल कभी मापदंड पर खरा उतरा ही नहीं. इसमें कही गई बातें जरा भी ठीक से समझ में नहीं आती हैं. किसी तरह का कार्यक्रम कराना मुश्किल है. छत जर्जर हो गया है. इसकी देख-रेख के लिए बनी कमेटी का कोई अता-पता नहीं है. वरिष्ठ रंगकर्मी व श्रीसूर्य मंदिर न्यास समिति के सचिव डॉ संजय कुमार सिंह ने कहा कि नगर भवन को उच्च कोटि का बनाकर इस शहर का ड्रीम प्रोजेक्ट बनाया जा सकता है. एक ऐसा टाउन हॉल का निर्माण होना चाहिए, जो उच्च कोटि का हो. साउंडप्रूफ व मंचीय गतिविधियां बेहतर तरीके से संचालित हो सके. इसके लिए राजनीतिक और प्रशासनिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता है.

क्या कहते हैं एसडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version