रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए जारी रहेगा संघर्ष : मनोज

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय दानापुर मंडल पूर्व मध्य रेल पहुंचकर आम जनता की मांगों से अवगत कराया गया

By SUJIT KUMAR | August 1, 2025 6:29 PM
an image

दाउदनगर. बिहटा-अरवल-औरंगाबाद रेलवे संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय दानापुर मंडल पूर्व मध्य रेल पहुंचकर आम जनता की मांगों से अवगत कराया गया. डीआरएम को संबोधित एक ज्ञापन भी दिया गया. ज्ञापन में कहा गया है कि बिहटा-औरंगाबाद रेलवे लाइन परियोजना छह जुलाई 1980 से 45 वर्षों से अधर में लटका है. जनता की लगातार मांग पर 16 अक्तूबर 2007 को पालीगंज खेल मैदान में तत्कालीन रेल मंत्री द्वारा शिलान्यास किया गया था. जनता की बराबर मांग के बाद 17 अप्रैल 2023 को नया सर्वे डीपीआर तैयार कर 17 अप्रैल 2025 को रेल भवन नई दिल्ली भेजा जा चुका है. डीआरएम से बिहटा-औरंगाबाद रेल परियोजना में अति शीघ्र काम लगाने की मांग की गयी है. श्री यादव ने बताया कि रेलवे लाइन निर्माण की मांग एवं जमीन अधिग्रहण के लिए प्रधानमंत्री व रेल मंत्री के नाम से चलाया जा रहे हस्ताक्षर अभियान व पोस्टकार्ड भेजो अभियान की प्रति रेल भवन में रेल अधिकारी को सौंपा गया. इस मामले में अधिकारियों द्वारा भर्ती जा रही शिथिलता से भी अवगत कराया गया. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जनांदोलन जारी है और जारी रहेगा. मौके पर समिति के संरक्षक बिंदेश्वरी प्रसाद सिंह, सह संयोजक धनंजय कुमार की उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version