बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर संगठन के शिक्षकों की हुई बैठक, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
रजिस्ट्रेशन रिन्यूल की प्रक्रिया सरल बनाने की मांग
विद्यालय संचालकों ने कहा कि बिहार के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में प्राइवेट विद्यालय की भागीदारी महत्वपूर्ण रही है. इसके बावजूद हम सभी को रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल करने एवं यू-डैस को लेकर हमेशा परेशान किया जाता है. संचालकों ने इसके लिए सरल एवं सुगम प्रक्रिया बनाने की मांग करने का निर्णय लिया. कहा कि इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं विभाग के उच्च अधिकारी को पत्र लिखा जायेगा. विद्यालय संचालकों ने कहा कि यदि हमारी बातों पर पहल नहीं करती है, तो हम सभी निजी विद्यालय संचालक एवं कर्मी सरकार के खिलाफ आवाज उठायेंगे. इस मौके पर गजेंद्र सिंहा, ओमप्रकाश पांडेय, धीरेंद्र दूबे, दिलीप गुप्ता, जितेंद्र कुमार, अनूप कुमार, अभिषेक कुमार, सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, देव कुमार पांडेय, मंटु कुशवाहा, ओमप्रकाश पांडेय आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है