गोह. खरीफ महाभियान के अंतर्गत प्रखंड कृषि कार्यालय सभागार गोह में प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय कुमार सिंह, कार्यवाहक प्रखंड प्रमुख सोनी कुमारी एवं उनके प्रतिनिधि शिव कुमार, वरीय वैज्ञानिक अनूप चौबे, उप परियोजना निदेशक आत्मा शालिग्राम सिंह, आत्मा अध्यक्ष विनय कुमार एवं नवनियुक्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी पवनजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस कार्यक्रम में खरीफ मौसम के दौरान किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीजों और तकनीकी की जानकारी देने पर बल दिया गया. उत्पादन में वृद्धि और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण को सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. उपस्थित अधिकारियों ने किसानों को उन्नत कृषि पद्धतियों, अनुदानित बीज वितरण, जैविक खेती, जल संरक्षण और बीज उपचार के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अरविंद कुमार विद्यार्थी, सहायक तकनीकी प्रबंधक विवेक कुमार, प्रखंड लेखपाल अमरेंद्र कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर दिवाकर कुमार, कृषि समन्वयक राजेश कुमार, मनीष कुमार, विक्रांत कुमार, विपिन कुमार पाठक, विनोद कुमार सिंह, किसान सलाहकार अजय कुमार, अजय पासवान, निखिल कुमार, राम विनेश सिंह, अंशुमानकांत, जितेंद्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार संगम, ब्रजेश कुमार विद्यार्थी, सुनील कुमार, मो हसनैन अहमद, अखिलेश कुमार, जगदंबा राम सहित बड़ी संख्या में किसान एवं अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम में किसानों को खरीफ फसलों की उन्नत खेती, सिंचाई प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य परीक्षण, जैव उर्वरक एवं कीट प्रबंधन जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. किसानों को बताया गया कि वे कैसे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर उत्पादन को बढ़ा सकते हैं. किसान रामाधार सिंह, अशोक सिंह और संजय कुमार ने विभाग द्वारा दी गई जानकारियों को उपयोगी बताते हुए उम्मीद जताई कि इस बार फसल उत्पादन में बेहतर सुधार होगा. इधर, कार्यक्रम में भाग लेने वाले किसानों के बीच प्रमाणपत्र और बीज के पैकेट भी वितरित किये गये. समापन पर कृषि अधिकारियों ने कहा कि महाभियान का उद्देश्य किसानों को जागरूक और सक्षम बनाकर आत्मनिर्भर खेती की ओर अग्रसर करना है.
संबंधित खबर
और खबरें