ट्रेन की चपेट में आने से मरे युवक की छह दिन बाद हुई पहचान
उसकी पहचान गोह थाना क्षेत्र के आसिया गांव निवासी नन्हकू यादव के 40 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है
By SUJIT KUMAR | July 26, 2025 3:59 PM
रफीगंज.
गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड पर रफीगंज स्टेशन के समीप चरकावां नहर के पास पोल संख्या 505/27 व 505/25 के बीच अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से जिस व्यक्ति की मौत हुई थी उसकी पहचान कर ली गयी है. पहचान करने में छह दिन का समय लग गया. उसकी पहचान गोह थाना क्षेत्र के आसिया गांव निवासी नन्हकू यादव के 40 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है. जानकारी मिली कि नन्हकू के परिजन शुक्रवार की रात रफीगंज थाना पहुंचे और अंतिम संस्कार के लिए शव की मांग की. हालांकि, शव पिछले शनिवार को पुलिस ने बरामद किया था. औरंगाबाद में पोस्टमार्टम के उपरांत लगभग चार दिनों तक शव रफीगंज थाने में रखा गया. जब पहचान नहीं हुई, तो उसका डिस्पोजल कर दिया गया था. इधर, परिजनों के डिमांड पर यूडी केस दर्ज करते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी की गयी. आसिया गांव के ही मृतक का भतीजा उदय कुमार व पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि सुरेंद्र यादव पिछले शनिवार को सुबह करीब नौ बजे खाना खाकर घर से निकले थे. इसके बाद वह लापता हो गये. गोह थाने में इससे संबंधित आवेदन दिया गया था. परिजन जगह-जगह खोजबीन कर रहे थे. शुक्रवार की दोपहर जानकारी मिली तब परिजन थाना पहुंचे. इधर, थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि पिछले शनिवार की दोपहर में सूचना मिली थी कि ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. पहचान के लिए चार दिनों तक रखा गया था. इसके बाद डिस्पोजल कर दिया गया था. परिजनों के डिमांड पर अन्य वस्तुओं को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .