दाउदनगर अंचल में लगभग 72 हजार जमाबंदी

16 अगस्त से शुरू हो रहे राजस्व महा अभियान में सदस्यों से सहयोग करने की अपील, प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

By SUJIT KUMAR | July 31, 2025 5:57 PM
an image

16 अगस्त से शुरू हो रहे राजस्व महा अभियान में सदस्यों से सहयोग करने की अपील

दाउदनगर. प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम समिति की बैठक प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष दीपक पटेल की अध्यक्षता में हुई़ इसका संचालन बीडीओ मो जफर इमाम ने किया. शुरुआत में प्रखंड 20 सूत्री के प्रथम बैठक में लिये गये निर्णय की समीक्षा की गयी और अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया. उपाध्यक्ष सह भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम पाठक द्वारा बुद्धु बिगहा वार्ड 16 में प्राथमिक विद्यालय बनवाने एवं उसकी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शिक्षा पदाधिकारी को ध्यान देकर जल्द इस कार्य को पूरा करने की मांग की गयी. प्रखंड 20 सूत्री सदस्य शशि कुमार ने भखरुआं मोड़ पर जाम से पूर्ण रूप से निजात दिलाने के लिए और जाम की समस्या के निराकरण के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग सीओ से की. जमुना सिंह ने अंचल कार्यालय में आम लोगों को होने वाली परेशानी से अवगत कराया. परिमार्जन व दाखिल-खारिज में तेजी लाने के लिए छात्र-छात्राओं को होने वाले आवासीय, आय एवं जाति प्रमाण पत्र में कर्मचारियों के हस्ताक्षर को लेकर हो रही परेशानी से सीओ को अवगत कराया गया. कहा गया कि राजस्व कर्मचारी के बैठकर छात्र-छात्राओं का कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. सीओ शैलेंद्र कुमार यादव ने कहा कि हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. उन्होंने 16 अगस्त से शुरू हो रहे राजस्व महा अभियान में सदस्यों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि दाउदनगर अंचल में लगभग 72 हजार जमाबंदी है. जमीन संबंधित मामलों के निबटारा के लिए राजस्व महाभियान 16 अगस्त से शुरु हो रहा है, जो 20 सितंबर तक चलेगा.

मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी से मांगा गया स्पष्टीकरण

अवधेश पासवान ने वर्षा के समय होने वाले पशुओं की बीमारी पर रोकथाम के लिए भरपूर चिकित्सीय प्रबंध करने की आवश्यकता जताते हुए भरपूर दवा एवं चिकित्सा सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की. डॉ दिनेश वर्मा ने कहा कि प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष द्वारा बैठक करवाने संबंधित जो पत्र मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को दिया गया था, उसके आलोक में बैठक नहीं करायी गयी. इस पर स्पष्टीकरण की मांग की गयी. डॉ दिनेश वर्मा ने कहा कि अब तक कितने श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया गया. इसकी रिपोर्ट पांच दिन के अंदर उपलब्ध करखना सुनिश्चित करें. सभी पंचायतों में पौधारोपण पर बल दिया गया. अवधेश पासवान ने मनरेगा के तहत अरई में कराई गई योजनाओं की जांच कराने का मुद्दा उठाया और जांच के लिए बीडीओ को कहा गया. दाउदनगर थाना कांड संख्या 346/ 22 में सड़क दुर्घटना में महावर के एक मृतक के आश्रित को मुआवजा दिलवाने के लिए आवश्यक पहल करने के लिए अपर थानाध्यक्ष आरती कुमारी को कहा गया. अवधेश पासवान द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण छात्रावास निर्माण की जल्द से जल्द कार्य योजना तैयार करने का मामला उठाया गया.

खाद व बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की मांग

संजय शर्मा ने किसानों के हित के लिए खाद की उपलब्धता को बढ़ाने की ओर कृषि पदाधिकारी का ध्यान आकर्षित करवाया. सरकारी स्तर पर खाद एवं बीज की अधिक से अधिक मात्रा की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिये. जमुना सिंह एवं शशि कुमार ने चौरी में दलित टोला वार्ड नंबर 15 में नल जल योजना को दुरुस्त एवं मरम्मत करवाने का मामला उठाया. बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जन समस्याओं का समाधान जल्द करने पर बल दिया गया. उपाध्यक्ष श्याम पाठक ने बताया कि बैठक से दाउदनगर सीडीपीओ, नगर पर्षद के अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनुपस्थित थे, जिस पर संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने के लिए बीडीओ को कहा गया है. मौके पर सदस्य सीमन कुमारी, रंजीत शर्मा के अलावे अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version