उपलब्धियां को संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत

अंबा में आयोजित हुआ राजद का विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय पर चर्चा कार्यक्रम

By SUJIT KUMAR | May 12, 2025 6:35 PM
an image

अंबा में आयोजित हुआ राजद का विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय पर चर्चा कार्यक्रम प्रतिनिधि, अंबा प्रखंड मुख्यालय अंबा में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा कुटुंबा विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित की गयी. पार्टी के कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष जगन यादव ने किया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान, पूर्व विधायक डॉ अनवर आलम, पूर्व विधायक समता देवी, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मंजू मंजरी, डॉ पीके चौधरी, जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा आदि नेताओं ने शिरकत किया. कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी ने कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के बीच चुनावी कार्य का शंखनाद किया. वक्ताओं ने कहा कि समय काफी नजदीक आ गया है. हम सभी को पूरी तरह से तैयारी में जुट जाने की आवश्यकता है. कहा कि राजद सप्रीमो लालू प्रसाद व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की उपलब्धियां को संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने की जरूरत है. राजद सुप्रीमो ने हमेशा हर तब के लोगों को सामाजिक न्याय दिलाने का प्रयास किया है. पूर्व मंत्री ने कहा कि राजद जहां सामाजिक न्याय की बात करती है, वही वर्तमान की सरकार संविधान के मूल्यों का हनन कर रही है. हमारे जागरूक कार्यकर्ता घर-घर जाकर इससे लोगों को अवगत करायेंगे. इसके लिए पंचायत एवं गांव स्तर पर चौपाल कार्यक्रम भी चलाया जायेगा. कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय की बातें करते है. इस क्रम में प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक के सक्रिय कार्यकर्ताओं को पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का टास्क दिया गया. इस मौके पर सुही मुखिया मंजीत यादव, पूनम यादव, चंचला देवी, प्रखंड सचिव राजकुमार यादव, हरि मेहता, चंदन यादव, नागेश्वर यादव, कोरस पासवान, देव के प्रखंड अध्यक्ष सविता देवी, पुटुस यादव आदि थे. कार्यक्रम में आगत अतिथि एवं स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version