हर घंटे हसपुरा बाजार में लग रहा सड़क जाम

जाम से मरीजों के वाहन एंबुलेंस को अस्पताल पहुंचना मुश्किल रहता है. इससे निजात दिलाने के लिए बाइपास निर्माण का सपना हर जनप्रतिनिधियों द्वारा दिखाया जाता है

By SUJIT KUMAR | May 22, 2025 3:58 PM
an image

हसपुरा.

प्रतिदिन हर घंटे हसपुरा बाजार में सड़क जाम लगता है. भीषण गर्मी हो या जाड़ा-बरसात बाजार में गुजरना मुश्किल भरा होता है. सबसे ज्यादा परेशानी तो त्योहार व लगन के समय में होता है. बाजार से वाहन को पार करने में घंटों लगता है. जाम से मरीजों के वाहन एंबुलेंस को अस्पताल पहुंचना मुश्किल रहता है. इससे निजात दिलाने के लिए बाइपास निर्माण का सपना हर जनप्रतिनिधियों द्वारा दिखाया जाता है. गाहे-बेगाहे सूचना भी दी जाती है कि बाइपास निर्माण का सारी प्रक्रिया पूरी हो गयी है. बजट भी बन गया है, लेकिन सब ढांक के तीन पात वाली कहावत साबित हो रहा है. हसपुरा बाजार के नरसंन मोड़, पुरानी थाना मोड़, पटेल चौक, चौराही मोड़, कनाप रोड और ब्लॉक रोड सहित सभी जगहों पर सड़क जाम का सामना करना पड़ता है. जाम को देखते हुए कभी कभार पुलिस भी जाम छुड़ाने आती है, बावजूद जाम की समस्या गंभीर बनी रहती है. बाजार क्रॉस करने में अतिरिक्त समय देना पड़ता है. अतिक्रमण से ही जाम की समस्या हसपुरा बाजार में गंभीर बनी हुई है.

अतिक्रमण हटाने का प्रस्ताव भी है नाकाम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version