
औरंगाबाद कार्यालय. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात सेना के जवान रंजीत कुमार पांडेय के औरंगाबाद भास्कर नगर स्थित मकान से चोरों ने लाखों के सामान उड़ा लिये. वैसे जवान मूल रूप से कुटुंबा प्रखंड के कासिमपुर गांव का रहने वाला है. करमा रोड भास्कर नगर स्थित मकान में सन्नाटे का फायदा उठा चोरों ने ढाई लाख रुपये के जेवरात गायब कर दिये. इधर, रंजीत के भाई रविशंकर पांडेय ने मुफस्सिल थाना में चोरी से संबंधित आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि उसी घर में एक रूप किराये पर लेकर पढ़ाने वाले शिक्षक ने जानकारी दी कि घर में चोरी हो गयी है. जब वह घर पहुंचे तो मेन गेट एवं अंदर के कमरों का ताला टूटा हुआ था. आलमारी से ढाई लाख रुपये का जेवरात गायब थे. इधर सेना के जवान ने बताया कि उसकी पत्नी व बच्चे कोटा में रहते है. इसी का फायदा चोरों ने उठाया है, लेकिन पुलिस उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है