Home बिहार मुजफ्फरपुर Muzaffarpur News14 जगहों पर मानदेय नहीं मिलने पर अनुरक्षकों ने बंद की जलापूर्ति

Muzaffarpur News14 जगहों पर मानदेय नहीं मिलने पर अनुरक्षकों ने बंद की जलापूर्ति

0
Muzaffarpur News14 जगहों पर मानदेय नहीं मिलने पर अनुरक्षकों ने बंद की जलापूर्ति

30 हजार की आबादी पर पड़ रहा असर

गर्मी के माैसम में पानी का हो गया संकट

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मोतीपुर के बाद अनुरक्षकों को मानदेय नहीं मिलने के कारण चार प्रखंडों के 14 वार्डों में नल जल की आपूर्ति बंद कर दी गयी. इस कारण संंबंधित वार्ड में पेयजल संकट हो गया है. सभी वार्ड को मिलाकर करीब 25 से 30 हजार की आबादी प्रभावित हुई है. इस संबंध में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को विस्तृत रिपोर्ट भेजी है. बताया है कि कि बंदरा, कटरा, औराई व मुरौल के विभिन्न वार्डों में जलापूर्ति योजना पूरी तरह ठप है. उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से अनुरक्षकों को मानदेय भुगतान शीघ्र करने का अनुरोध किया है ताकि जल्द से जल्द लोगों के घरों तक दोबारा पानी की आपूर्ति की जा सके.

मरम्मत का कार्य भी प्रभावित

पत्र में अभियंता ने कहा कि मानदेय नहीं मिलने के कारण मरम्मत का कार्य भी नहीं करने दिया जा रहा है. कुछ जगहों पर मोटर में तकनीकी खराबी है. जिसे ठीक कराने को लेकर मरम्मत दल को रवाना किया गया था, लेकिन अनुरक्षकों ने कार्य नहीं करने दिया. इस कारण से पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी है. उन्होंने वार्डवार रिपोर्ट, अनुरक्षक का नाम व मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराया है, ताकि जिला पंचायती राज कार्यालय के स्तर से संपर्क साधकर तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा जा सके और साथ ही साथ भुगतान की प्रक्रिया भी की जाये.

प्रखंडों के इन वार्डों में योजना बंद

– कटरा के लखनपुर वार्ड 10, 13 व 14 में नल जल योजना बंद

– कटरा के खंगुराडीह वार्ड 4, 8 व 12 में आपूर्ति ठप

– कटरा के बेरई उत्तरी वार्ड 7 व 9 में योजना पूरी तरह बंद

– कटरा के बंधपुरा वार्ड 7, नगवारा में वार्ड चार में आपूर्ति बंद

– औराई के सहिलाबल्ली वार्ड 6 व जनार जीवाजोर में वार्ड 12 में योजना बंद

– बंदरा के तेपरी वार्ड 13 व मुरौल के मीरापुर में वार्ड पांच में आपूर्ति ठप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version