पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग घायल

मंगलवार की शाम सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल जोगिंदर भुइंया ने बताया कि उसका ससुराल कुटुंबा प्रखंड के मुड़िला गांव है

By SUDHIR KUMAR SINGH | May 13, 2025 7:16 PM
feature

औरंगाबाद ग्रामीण. एनएच 139 पर औरंगाबाद-हरिहरगंज मुख्य पथ के रिसियप थाना क्षेत्र के सड़सी गांव के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा-साला सहित तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव निवासी जोगिंदर भुइंया, कुटुंबा प्रखंड के मुडिला गांव निवासी धनंजय कुमार व करमोदी शामिल है. जानकारी मिली कि जोगिंदर भुइंया और धनंजय कुमार दोनों आपस में जीजा-साला है. मंगलवार की शाम सदर अस्पताल में इलाज के दौरान घायल जोगिंदर भुइंया ने बताया कि उसका ससुराल कुटुंबा प्रखंड के मुड़िला गांव है. वह अपने ससुराल में ही रहकर मजदूरी करता है. प्रतिदिन अपने साला धनंजय व अन्य लोगों के साथ औरंगाबाद मजदूरी करने आता है. इसके बाद वापस ससुराल मुड़िला चला जाता है. मंगलवार को जोगिंदर, धनंजय और करमोदी तीनों एक साथ बाइक पर सवार होकर औरंगाबाद शहर मजदूरी करने गया था. शाम में मजदूरी कर तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस मुडिला गांव लौट रहे थे. जैसे ही तीनों रिसियप थाना क्षेत्र के सडसी गांव के समीप पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गया और उस पर सवार तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. मौके का फायदा उठाकर चालक पिकअप लेकर फरार हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को आनन-फानन में एक निजी वाहन से इलाज के लिए सदर अस्पताल भिजवाया और घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना पर तीनों घायलों के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और तीनों का हाल जाना. वहीं, आगे की इलाज की प्रक्रिया में जुट गये. इधर, सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा तीनों घायल मजदूरों का इलाज किया जा रहा है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटना में तीनों मजदूर घायल हुए हैं. फिलहाल तीनों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है, लेकिन पूरी तरह से ठीक होने तक उपचार के लिए तीनों को सदर अस्पताल में ही भर्ती रखा जायेगा. सदर अस्पताल में इलाजरत घायलों ने इलाज के उपरांत घटना से संबंधित आवेदन रिसियप थाना में देने की बात कही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version