रफीगंज. रफीगंज से 16 मई से लापता तीन नाबालिगों को पुलिस ने 35 दिन बाद बरामद कर लिया है. एक की उम्र 13, दूसरे की उम्र 14 और तीसरे की उम्र 15 वर्ष के आसपास है. वैसे रफीगंज पुलिस ने तीनों लापता किशोरियों को पटना के मिठापुर से बरामद किया है. ज्ञात हो कि औरंगाबाद पुलिस द्वारा उक्त तीनों बच्चियों को सूचना देने पर 25 मई को इनाम जारी किया गया था. रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से तीनों किशोरियों को बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जयेगी. तीनों किशोरी सिंगर बनने एवं डांस स्किल सीखने के लिए परिजनों से बिन बताये घर से निकल गयी थी. हाल ही में पटना के मिठापुर स्थित एक स्टूडियो में गाना की शूटिंग की थी जो कुछ दिनों में रिलीज होने वाला है. छापेमारी दल में रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआइ मिथिलेश कुमार, एसआइ सोनाली कुमारी शामिल थी. इधर, जानकारी मिली कि शनिवार को सदर अस्पताल में तीनों किशोरियों की मेडिकल जांच करायी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें