रफीगंज से लापता तीन नाबालिग 36 वें दिन बरामद

एक की उम्र 13, दूसरे की उम्र 14 और तीसरे की उम्र 15 वर्ष के आसपास है

By SUJIT KUMAR | June 21, 2025 6:47 PM
an image

रफीगंज. रफीगंज से 16 मई से लापता तीन नाबालिगों को पुलिस ने 35 दिन बाद बरामद कर लिया है. एक की उम्र 13, दूसरे की उम्र 14 और तीसरे की उम्र 15 वर्ष के आसपास है. वैसे रफीगंज पुलिस ने तीनों लापता किशोरियों को पटना के मिठापुर से बरामद किया है. ज्ञात हो कि औरंगाबाद पुलिस द्वारा उक्त तीनों बच्चियों को सूचना देने पर 25 मई को इनाम जारी किया गया था. रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान के माध्यम से तीनों किशोरियों को बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जयेगी. तीनों किशोरी सिंगर बनने एवं डांस स्किल सीखने के लिए परिजनों से बिन बताये घर से निकल गयी थी. हाल ही में पटना के मिठापुर स्थित एक स्टूडियो में गाना की शूटिंग की थी जो कुछ दिनों में रिलीज होने वाला है. छापेमारी दल में रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू कुमार, एसआइ मिथिलेश कुमार, एसआइ सोनाली कुमारी शामिल थी. इधर, जानकारी मिली कि शनिवार को सदर अस्पताल में तीनों किशोरियों की मेडिकल जांच करायी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version