असिंचित क्षेत्र में किसानों को चेहरे खिले धान की रोपाई में आयी तेजी
औरंगाबाद/कुटुंबा.जिले के विभिन्न क्षेत्रो में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है. बीते 10 दिनों से वर्षा का दौर जारी है. इस बीच कभी थमकर तो कभी जमकर बारिश हो रही है. रविवार की सुबह नवीनगर व कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई है. वर्षा का पानी खेतो के मेढ़ तोड़कर इधर से उधर बह रहा है. पड़ोसी राज्य झारखंड की बारिश से बतरे नदी उफान पर है. प्रखंड प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए नदी किनारे के लोगो को को उधर नहीं जाने की हिदायत की है. बधार में चारों ओर पानी-ही-पानी दिखाई दे रहा है. मौसम के तापमान कमी आयी है. इस बार उत्तरी व दक्षिणी दोनों क्षेत्र में साथ- साथ धान की रोपनी चल रही है. असिंचित क्षेत्रो कि किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान है.
मौसम है अनुकूल फसल लगाने में देर न करें किसान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है