कुटुंबा व नवीनगर में हुई मूसलाधार बारिश, बतरे नदी उफान पर

असिंचित क्षेत्र में किसानों को चेहरे खिले धान की रोपाई में आयी तेजी, सूर्यदेव श्लेषा नक्षत्र में प्रवेश, आज भी बारिश होने की जतायी गयी संभावना

By SUJIT KUMAR | August 3, 2025 7:09 PM
an image

असिंचित क्षेत्र में किसानों को चेहरे खिले धान की रोपाई में आयी तेजी

औरंगाबाद/कुटुंबा.जिले के विभिन्न क्षेत्रो में मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय है. बीते 10 दिनों से वर्षा का दौर जारी है. इस बीच कभी थमकर तो कभी जमकर बारिश हो रही है. रविवार की सुबह नवीनगर व कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई है. वर्षा का पानी खेतो के मेढ़ तोड़कर इधर से उधर बह रहा है. पड़ोसी राज्य झारखंड की बारिश से बतरे नदी उफान पर है. प्रखंड प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति को देखते हुए नदी किनारे के लोगो को को उधर नहीं जाने की हिदायत की है. बधार में चारों ओर पानी-ही-पानी दिखाई दे रहा है. मौसम के तापमान कमी आयी है. इस बार उत्तरी व दक्षिणी दोनों क्षेत्र में साथ- साथ धान की रोपनी चल रही है. असिंचित क्षेत्रो कि किसानों के चेहरे पर भी मुस्कान है.

मौसम है अनुकूल फसल लगाने में देर न करें किसान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version