प्रशिक्षण से शिक्षकों के शैक्षणिक में आती है निखार : अनूप

संत जोसेफ पब्लिक स्कूल में शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

By SUJIT KUMAR | May 30, 2025 5:32 PM
an image

फोटो नंबर- 9-प्रशिक्षण में शामिल शिक्षक व अन्य अंबा. बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए समय-समय पर शिक्षको का प्रशिक्षण जरुरी है. प्रशिक्षण से शिक्षको के शैक्षणिक कला में निखार आता है. ये बातें संत जोसेफ पब्लिक स्कूल के निदेशक अनूप कुमार ने कही. शुक्रवार को विद्यालय परिसर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना हमारा उद्देश्य हैं. इसके लिए समय समय पर शिक्षको को प्रशिक्षण दिया जाता है. इससे सभी शिक्षकों को एक दूसरे शिक्षक से शैक्षणिक कला ने सिखने का मौका मिलता है. डायरेक्टर के साथ प्राचार्य विनय कुमार, उप प्राचार्य चक्रपाणि मिश्रा, प्रो रामजीत सिंह व दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. प्राचार्य ने कहा कि दक्ष शिक्षक ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे सकते है. बच्चों को बेहतर अपनी शिक्षा प्रदान करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. मुख्य प्रशिक्षक अंशु कुमार सोनी ने शैक्षणिक गतिविधि से लेकर बेहतर तरीके से मूल्यांकन के बारे में विस्तृत जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों को वर्ग कक्ष में भी अलग-अलग गतिविधि से पढ़ाने का प्रयास किया जाए. अलग-अलग गतिविधियां आयोजित होने से बच्चे पढ़ाई के प्रति अधिक उत्सुक रहते हैं. शिक्षक कामता प्रसाद सिंह, अनिल कुमार सिंह, प्रकाश मिश्रा, अनुप्रिया, प्रकाश कुमार आदि शिक्षकों ने भी अलग-अलग शैक्षणिक कला के बारे में सुझाव दिया. इस क्रम में सभी शिक्षकों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इस मौके पर शिक्षक नीरज कुमार, आकाश कुमार, अभय कुमार, राणा कुमार, धनंजय कुमार, उमेश ठाकुर, रमाशंकर यादव, राजेंद्र विश्वकर्मा, दिलीप पाठक, धीरज कुमार, प्रवीण कुमार, नेहा कुमारी, श्वेता कुमारी, वीणा वर्मा, अरुण कुमार आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां औरंगाबाद न्यूज़ (Aurangabad News) , औरंगाबाद हिंदी समाचार (Aurangabad News in Hindi), ताज़ा औरंगाबाद समाचार (Latest Aurangabad Samachar), औरंगाबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Aurangabad Politics News), औरंगाबाद एजुकेशन न्यूज़ (Aurangabad Education News), औरंगाबाद मौसम न्यूज़ (Aurangabad Weather News) और औरंगाबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version